scorecardresearch
 

'छक्के लगा सकता हूं तो एक-दो रन क्यों लूं....', वैभव सूर्यवंशी ने दो साल पहले ही कह दी थी कोच से मन की बात

राजस्थान रॉयल्स (RR) की खोज बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने 38 गेंदों में 101 रन बनाकर 14 साल और 32 दिन की उम्र में आईपीएल के सबसे कम उम्र के शतकवीर बनने का रिकॉर्ड बनाया.

Advertisement
X
Vaibhav Suryavanshi being greeted by Yashasvi Jaiswal. (PTI)
Vaibhav Suryavanshi being greeted by Yashasvi Jaiswal. (PTI)

वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार की रात जयपुर में खेले गए आईपीएल मैच में गुजरात टाइटन्स के राशिद खान को मिडविकेट पर छक्का लगाकर टी20 में सबसे कम उम्र का शतक बनाने वाला खिलाड़ी बनने के बाद क्रिकेट जगत को अपना दीवाना बना दिया.14 वर्षीय सूर्यवंशी ने 35 गेंद पर शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

राजस्थान रॉयल्स (RR) की खोज बिहार के वैभव सूर्यवंशी के बचपन के कोच मनीष ओझा को उम्मीद है कि उनका 14 साल का शिष्य अगले एक या दो साल में भारत की टी20 टीम में जगह बना लेगा. वैभव ने अपनी ऐतिहासिक पारी के दौरान 11 छक्के और 7 चौके जड़े. 

मनीष ओझा ने पीटीआई से कहा, ‘एक कोच के रूप में यह मेरे लिए गर्व का क्षण है. बिहार जैसे राज्य के लिए, जो खेलों में मजबूत नहीं है, यह सूरज की किरण की तरह है. उसने कई लोगों को प्रेरित किया होगा, उसने बिहार को भारत में क्रिकेट के मानचित्र पर ला दिया है.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि अगर वह इसी तरह से खेलता रहा तो निश्चित तौर पर अगले एक-दो साल में भारत की टी20 टीम में जगह बना लेगा.’

Advertisement

सूर्यवंशी पहले ही भारत अंडर-19 के लिए खेल चुके हैं और उन्होंने जनवरी 2024 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. ओझा ने कहा, ‘वह नैसर्गिक प्रतिभा का धनी है और किसी भी चीज को तुरंत सीख लेता है. उसे लंबे शॉट खेलना पसंद है. दो साल पहले अकादमी में एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान मैंने उससे पूछा कि वह एक और दो रन क्यों नहीं लेता तो उसने कहा अगर मैं छक्के लगा सकता हूं तो एक-दो रन लेने की जरूरत नहीं है.’

वैभव सूर्यवंशी को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव था. वैभव का जन्म बिहार के समस्तीपुर जिले के मोतीपुर में हुआ. 5 साल की उम्र से ही वैभव को उनके पिता संजीव नेट प्रैक्टिस कराने लगे. वैभव के पिता ने इसके लिए घर पर ही नेट लगवाया. फिर वैभव ने समस्तीपुर की क्रिकेट एकेडमी में दाखिला लिया. इसके बाद वैभव ने पटना के जीसस एकडेमी में मनीष ओझा से ट्रेनिंग ली.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement