scorecardresearch
 

India Vs South Africa:'ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड जैसा ही हाल साउथ अफ्रीका का करेंगे', सीरीज से पहले टीम इंडिया की हुंकार

टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 टेस्ट की सीरीज और तीन वनडे की सीरीज खेलना है. पहला टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा. दोनों टीम के बीच 19 जनवरी से वनडे सीरीज खेली जाएगी...

Advertisement
X
Cheteshwar pujara and Ajinkya rahane (Twitter)
Cheteshwar pujara and Ajinkya rahane (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा
  • 26 दिसंबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
  • SA में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का मौका

India Vs South Africa: विवादों और काफी उथल-पुथल के बाद टीम इंडिया आखिरकार साउथ अफ्रीका पहुंच ही गई है. टीम ने वहां टेस्ट सीरीज से पहले प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच उपजे तनाव के बाद फैंस का मानना है कि इसका असर टीम के प्रदर्शन पर जरूर पड़ेगा. हालांकि टीम के टेस्ट स्पेशलिस्ट बैटर चेतेश्वर पुजारा ने इन बातों को नकार दिया है.

पुजारा का मानना है कि भारतीय तेज गेंदबाज इस बार साउथ अफ्रीका में धमाल मचा देंगे. वे हर टेस्ट में 20 विकेट निकालकर देंगे. इनके दम पर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका का भी वही हाल करेगी, जो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का कर चुके हैं.

हर एक टेस्ट में 20 विकेट निकालकर देंगे तेज गेंदबाज

पुजारा ने जोहानेसबर्ग में मीडिया से कहा कि हमारे तेज गेंदबाज हमारी ताकत हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि इन हालात (साउथ अफ्रीका) में काफी कारगर साबित होंगे. साथ ही हर टेस्ट में 20 विकेट निकालकर देंगे. हम जब भी विदेशी जमीन पर क्रिकेट खेले हैं, तब तेज गेंदबाजी ही दोनों टीम के बीच जीत का अंतर रही है. यदि आप ऑस्ट्रेलिया सीरीज देखें, या फिर इंग्लैंड सीरीज देखें, तब हमने गेंदबाजी में एकदम शानदार प्रदर्शन किया है. मुझे पूरा विश्वास है कि साउथ अफ्रीका में भी ऐसा ही करेंगे.

Advertisement

प्रैक्टिस मैच नहीं खेल पाने का असर टीम पर नहीं होगा

ओमिक्रोम के चलते टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया कोई प्रैक्टिस मैच नहीं खेलेगी. इस पर पुजारा ने कहा कि हमारे साथ एक बात यह अच्छी है कि हमने भारत में हाल ही में कुछ टेस्ट भी खेले हैं. ऐसे में ज्यादातर खिलाड़ी अपने रंग में हैं. हमारा सपोर्ट स्टाफ भी शानदार काम कर रहा है. हमारे पास पहले टेस्ट की तैयारी के लिए 5-6 दिन का समय भी है. हमारे पास इस बार साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का शानदार मौका है.

बायो-बबल को टीम और क्रिकेटर के लिए अच्छा बताया

बायो-बबल को लेकर पुजारा ने कहा कि कई बार मुझे ऐसा लगता है कि बायो-बबल टीम के खिलाड़ियों को एकजुट करने और टीम में अच्छा माहौल बनाने का काम करता है. आप साथ में होटल के टीम रूम में होते हो, साथ में डिनर करते हो, कुल मिलाकर यह खिलाड़ियों के बीच बेहतरीन माहौल बनाता है. लेकिन हां, इसके साथ कुछ चुनौतियां भी होती हैं. आपको बाहर जाने की अनुमति नहीं होती है, आप खुलकर नहीं घूम सकते. यह सभी प्रतिबंध होते हैं, लेकिन आपको इसके साथ क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है और एक क्रिकेटर होने के नाते इससे अच्छी कोई बात नहीं हो सकती.

Advertisement

आपको बता दें कि टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है, टीम इंडिया को यहां तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. जिसके बाद तीन वनडे मैच की सीरीज भी होगी. 

 

Advertisement
Advertisement