पिछले एक साल से खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 10 फरवरी से शुरू हो रही रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे. रणजी ट्रॉफी में पुजारा सौराष्ट्र की टीम से खेलेंगे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को सौराष्ट्र का कप्तान बनाया गया है.
हाल ही में भारत ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया, जहां भारत को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. मध्यक्रम बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस दौरे पर पूरी तरह फेल साबित हुए और उनके बल्ले से उम्मीद के मुताबिक रन नहीं निकले. अब चेतेश्वर पुजारा ने सौराष्ट्र की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलने का फैसला किया है.
घरेलू क्रिकेट में रन बनाकर वो फिर से फॉर्म में वापस आना चाहेंगे और भारतीय टेस्ट टीम में उनकी जगह को लेकर उठ रहे सवालों पर विराम लगाने की कोशिश करेंगे. बता दें कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को सलाह दी थी कि वह रणजी ट्रॉफी खेलें और अपनी फॉर्म को बेहतर करने की कोशिश करें. अजिंक्य रहाणे इस बार पृथ्वी शॉ की कप्तानी में रणजी ट्रॉफी खेलते हुए दिखेंगे.
रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे चेतेश्वर पुजारा
रणजी ट्रॉफी के लिए मंगलवार को सौराष्ट्र की टीम ने अपने 21 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की. जिसमें भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का भी नाम शामिल है. सौराष्ट्र की टीम को एलीट ग्रुप डी में रखा गया है. सौराष्ट्र के साथ उस ग्रुप में 41 बार की चैंपियन मुंबई, ओडिशा और गोवा की टीमें हैं. सौराष्ट्र की टीम अहमदाबाद में अपने सभी लीग मैच खेलेगी. टीम फिलहाल एससीए स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही है और गुरुवार शाम को रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए अहमदाबाद रवाना होगी.
आईपीएल में छाप छोड़ने वाले तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को भी टीम में शामिल किया गया है. सौराष्ट्र की टीम में नियमित रूप से अर्पित वासवदा, कमलेश मकवाना, चिराग जानी, प्रेरक मांकड़ प्रमुख स्पिनर धर्मेंद्र सिंह जडेजा और युवा विकेटकीपर हार्विक देसाई के साथ-साथ एक अन्य अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन को शामिल किया गया है.
दो चरण में खेली जाएगी रणजी ट्रॉफी
कोरोना वायरस की वजह से साल 2020-21 में रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं हो पाया था. टूर्नामेंट को 13 जनवरी से आयोजित किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस की तीसरी लहर के कारण संभव नहीं हो सका. यही कारण है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस बार रणजी ट्रॉफी को दो चरणों में बांटा है. टूर्नामेंट के पहले चरण के मैच गुरुवार 15 मार्च तक खेलें जाएंगे. उसी दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरू होने की वजह से टूर्नामेंट का दूसरा चरण 30 मई से शुरू होगा और 26 जून तक चलेगा.
इस सीजन के लिए यह होगी सौराष्ट्र की रणजी टीम
जयदेव उनादकट (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शेल्डन जैक्सन, अर्पित वासवदा, चिराग जानी, कमलेश मकवाना, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, चेतन सकारिया, प्रेरक मांकड़, विश्वराज सिंह जडेजा, हार्विक देसाई, केविन जीवराजनी, कुशांग पटेल, जय चौहान, पार्थकुमार भुट, युवराज सिंह चुडासमा, देवांग करमता, स्नेल पटेल, किशन परमार और आदित्य जडेजा.