scorecardresearch
 

Pujara-Rahane, Ind Vs Sa: रहाणे-पुजारा का धमाका, टेस्ट में वनडे वाला काउंटर अटैक, बचा लिया करियर?

टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की प्लेइंग-11 में जगह पर सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन अब दोनों ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. मैच के तीसरे दिन जिस तरह से दोनों ने बल्लेबाजी की है, वह काफी शानदार रही. 

Advertisement
X
चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (File)
चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा की शानदार पारी
  • दूसरी पारी में दोनों ने जड़ी फिफ्टी

Pujara-Rahane, Ind Vs Sa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कमाल हो गया है. टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की प्लेइंग-11 में जगह पर सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन अब दोनों ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. मैच के तीसरे दिन जिस तरह से दोनों ने बल्लेबाजी की है, वह काफी शानदार रही. 

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा दोनों ही तेजी से रन बटोरे, अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया. चेतेश्वर पुजारा ने सिर्फ 62 बॉल में अपना अर्धशतक पूरा किया. पुजारा ने इस पारी में जिस तरह से बैटिंग की है, वह उनके खेल से बिल्कुल अलग है. खास बात ये है कि अपने अर्धशतक में से 40 रन तो पुजारा ने चौकों से ही बटोर लिए थे. 

पुजारा का स्पेशल फिफ्टी

चेतेश्वर पुजारा की ये फिफ्टी काफी स्पेशल रही, क्योंकि ये टेस्ट क्रिकेट में उनका 50वां फिफ्टी प्लस स्कोर है. यानी शतक और अर्धशतक मिलाकर, ऐसा करने वाले वो 9वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने ऐसा 119 बार किया है.

चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने किस रफ्तार से रन बनाए हैं, इसका अंदाजा दोनों की पार्टनरशिप से ही लगाया जा सकता है. दोनों के बीच कुल 111 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसके लिए सिर्फ 144 बॉल खेली गईं.

अजिंक्य रहाणे ने भी किया कमाल

चेतेश्वर पुजारा के अलावा अजिंक्य रहाणे ने भी साउथ अफ्रीका के बॉलर्स पर काउंटर अटैक किया. रहाणे ने भी अपने फिफ्टी पूरी की और करीब 75 के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे कुल 58 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 78 बॉल खेलीं, जिनमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. अजिंक्य रहाणे ने 74.35 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

Advertisement

अजिंक्य रहाणे तो खराब फॉर्म के कारण अपनी उप-कप्तानी गंवा चुके हैं, साथ ही प्लेइंग-11 में उनकी जगह श्रेयस अय्यर को शामिल करने की मांग की जा रही थी. लेकिन अब जब टीम को जरूरत पड़ी तब एक बार फिर अजिंक्य रहाणे ने आगे आकर टीम को संभाला. 

दोनों खिलाड़ियों पर खड़े हो रहे थे सवाल

बता दें कि अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का बल्ला पिछले करीब दो साल से शांत है. ऐसे में लगातार उनपर सवाल खड़े किए जा रहे थे, पहले टेस्ट में भी दोनों बुरी तरह फेल रहे. जब दूसरे टेस्ट की पहली पारी में किसी का बल्ला नहीं चला, तब भी सुनील गावस्कर ने साफ कहा था कि दूसरी पारी में दोनों को अपना करियर बचाने के लिए खेलना होगा. 

 

Advertisement
Advertisement