CSK impact on CT final 2025: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड की टीमें एक दूसरे के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेलने के लिए उतरेंगी. लेकिन इस मुकाबले को लेकर एक चर्चा यह भी हो रही है कि यह फाइनल मैच भारत vs न्यूजीलैंड नहीं बल्कि भारत vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) हो गया है.
दरअसल, इसकी एक बड़ी वजह है न्यूजीलैंड की टीम में शामिल कई खिलाड़ियों का IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) कनेक्शन. और IPL कनेक्शन से भी ज्यादा बड़ा है, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) कनेक्शन. भारत की टीम जब 9 मार्च को दुबई में चैम्पिंयस ट्रॉफी के फाइनल में खेलने उतरेगी तो उनके दिमाग में यह बात जरूर होगी. न्यूजीलैंड के चैम्पियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में शामिल रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, डेरिल मिचेल, मिशेल सेंटनर का चेन्नई सुपर किंग्स से कनेक्शन है.
चेन्नई और दुबई की पिच एक जैसी होने को मिला फायदा
दुबई में चार चैंपियंस ट्रॉफी मैचों में पिच स्लो रही है. जहां बल्लेबाजों को उलझन में डालने के लिए थोड़ा टर्न दिखता है, वहीं पिच पर उछाल कम है. जिसकी प्रकृति काफी हद तक चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम जैसी है.
चेन्नई के लिए आईपीएल 2024 खेलने वाले और इस बार भी भी स्क्वॉड में शामिल रचिन ने CSK अकादमी (चेन्नई) में इसी तरह की पिच पर ट्रेनिंग की है, यही वजह है कि वो टूर्नामेंट में दो शतकों के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी (226 रन) हैं.

रचिन से ओपनर साथी कॉन्वे ने भी आईपीएल के दौरान चेन्नई में ट्रेनिंग ली थी. डेवोन कॉन्वे भी न्यूजीलैंड की टीम में शामिल हैं, उनका भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स कनेक्शन है. कॉन्वे बांग्लादेश (10) और पाकिस्तान (30) के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी में खेले, लेकिन उसके बाद वो नहीं खेले. CSK के साथ पांच सीजन में सेंटनर ने केवल 18 मैच खेले, लेकिन हर बार जब भी वो IPL खेलकर वापस गए तो उनको इसका फायदा अपने देश के लिए मिला. हालांकि इस सीजन में वो मुंबई इंडियंस के लिए खेलते दिखेंगे.
न्यूजीलैंड के कप्तान सेंटनर के नाम चैम्पियंस ट्रॉफी में 7 विकेट हैं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए और पूरा मैच पलट दिया. वहीं वहीं भारत की बात की जाए तो रवींद्र जडेजा ऐसे खिलाड़ी हैं, जो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल हैं.
डेरिल मिचेल को इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी (IPL Auction 2024) के दौरान 14 करोड़ रुपये की बड़ी राशि में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स टीम ने खरीदा, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए और टीम से रिलीज कर दिए गए, इस बार वो आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते दिखेंगे. मिचेल ने इस चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत संग मुकाबले में 17 तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में 49 रनों की पारी खेली थी. वो अपनी हार्ड हिटिंंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विलियम ओरोर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी, काइल जैमीसन