scorecardresearch
 

IND vs SA 2nd T20: पहले ओवर में 14, दूसरे में 24 रन... फैन्स के न‍िशाने पर आए अर्शदीप-सिराज, लोग बोले- कब होगा रिप्लेसमेंट

India vs South africa 2nd T20I: भारत और दक्ष‍िण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच में बाजी साउथ अफ्रीका के हाथ लगी. अब सीरीज में अफ्रीकी टीम 1-0 से बढ़त पर है. इस मैच में भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह समेत अन्य खासा महंगे साबित हुए. लोगों ने तंज कसते हुए उन्हें ट्रोल कर दिया.

Advertisement
X
दूसरे टी20 मैच के दौरान टीम इंडिया (Getty)
दूसरे टी20 मैच के दौरान टीम इंडिया (Getty)

India vs South africa 2nd T20I: भारतीय तेज गेंदबाज साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में फ्लॉप रहे . इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने डीएलएस नियम से भारत को पांच विकेट से पटखनी दी. यह मैच मंगलवार (12 दिसंबर) को गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में हुआ था. 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने दो ओवरों में 31 रन लुटाए. उनके शुरुआती ओवर में तो 24 रन आए. रीजा हेंड्रिक्स और मैथ्यू ब्रीत्जके पारी के दूसरे ओवर में अर्शदीप पर टूट पड़े. उनके इस ओवर में दो छक्के और 2 चौके आए. इसके बाद अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भारत के ख‍िलाफ गियर्स चेंज कर दिए. वहीं मोहम्मद सिराज भी अपने पहले ओवर में 14 रन दे बेठै. 

अर्शदीप ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में महंगे साबित हुए. उन्होंने 10.69 की इकोनॉमी रेट से चार विकेट लिए थे. वो अब तक कुल मिलाकर 41 T20I में 8.42 की इकोनॉमी से 58 विकेट ले चुके हैं. 

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फैन्स दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्शदीप सिंह के गेंदबाजी आंकड़ों से निराश नजर आए, अर्शदीप अपनी गेंदबाजी की वजह से बुरी तरह से ट्रोल हुए, सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर उन पर तंज कसा. एक यूजर ने तो उन्हें रन मशीन कह दिया. 

Advertisement

वहीं एक यूजर ने तो पॉवरप्ले में अर्शदीप सिंह की पिटाई होने पर एक फनी मीम्स भी शेयर किया. 


पारी के पहले ओवर में सिराज ने 14 रन दिए, इसके बाद अर्शदीप ने 24 रन. इस पर भी लोग बुरी तरह भड़के हुए नजर आए. 

वहीं कुछ यूजर्स तो बुरी तरह अर्शदीप सिंह पर नाराज दिखे, इस यूजर ने X पर ल‍िखा कि वो टीम में जगह पाने के लायक नहीं हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर अर्शदीप का सेलेक्शन अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ टी20 सीरीज में हुआ तो उन्हें आश्चर्य होगा. एक अन्य यूजर ने लिखा युगांडा की टीम में डिजर्व नहीं करते हैं. कुछ लोगों ने कहा कि अब समय आ गया है कि अर्शदीप का रिप्लेस किया जाए. 

मैच में भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई 

मोहम्मद सिराज ने दूसरे टी20 मैच में 3 ओवर 27, अर्शदीप ने 2 ओवर में 31, रवींद्र जडेजा ने 2.5 ओवर में 28, मुकेश कुमार ने 3 ओवर में 34 और कुलदीप यादव ने 3 ओवर में 26 रन दिए. सिराज और कुलदीप को 1-1 और मुकेश कुमार को 2 सफलताएं मिलीं. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement