India vs South africa 2nd T20I: भारतीय तेज गेंदबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में फ्लॉप रहे . इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने डीएलएस नियम से भारत को पांच विकेट से पटखनी दी. यह मैच मंगलवार (12 दिसंबर) को गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में हुआ था.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने दो ओवरों में 31 रन लुटाए. उनके शुरुआती ओवर में तो 24 रन आए. रीजा हेंड्रिक्स और मैथ्यू ब्रीत्जके पारी के दूसरे ओवर में अर्शदीप पर टूट पड़े. उनके इस ओवर में दो छक्के और 2 चौके आए. इसके बाद अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ गियर्स चेंज कर दिए. वहीं मोहम्मद सिराज भी अपने पहले ओवर में 14 रन दे बेठै.
अर्शदीप ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में महंगे साबित हुए. उन्होंने 10.69 की इकोनॉमी रेट से चार विकेट लिए थे. वो अब तक कुल मिलाकर 41 T20I में 8.42 की इकोनॉमी से 58 विकेट ले चुके हैं.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फैन्स दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्शदीप सिंह के गेंदबाजी आंकड़ों से निराश नजर आए, अर्शदीप अपनी गेंदबाजी की वजह से बुरी तरह से ट्रोल हुए, सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर उन पर तंज कसा. एक यूजर ने तो उन्हें रन मशीन कह दिया.
Run Machine Arshdeep Singh
— RoMan (@SkyXRohit1) December 12, 2023
🔥🔥🔥#INDvSA
वहीं एक यूजर ने तो पॉवरप्ले में अर्शदीप सिंह की पिटाई होने पर एक फनी मीम्स भी शेयर किया.
The Arshdeep things pic.twitter.com/FvDFALxmUt
— memes_hallabol (@memes_hallabol) December 12, 2023
पारी के पहले ओवर में सिराज ने 14 रन दिए, इसके बाद अर्शदीप ने 24 रन. इस पर भी लोग बुरी तरह भड़के हुए नजर आए.
Mohammad Siraj bowls a expensive over first over.
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) December 12, 2023
Arshdeep in second over 😂#Iyer #SuryakumarYadav #INDvSA #YuvrajSingh #SouthAfrica #PAKvAFG#iplauction2024 #Pakistan #IPL2024 #Dravid #ViratKohli #Jaiswal #Tilak#CricketTwitter pic.twitter.com/mWdR0V08t8
वहीं कुछ यूजर्स तो बुरी तरह अर्शदीप सिंह पर नाराज दिखे, इस यूजर ने X पर लिखा कि वो टीम में जगह पाने के लायक नहीं हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर अर्शदीप का सेलेक्शन अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में हुआ तो उन्हें आश्चर्य होगा. एक अन्य यूजर ने लिखा युगांडा की टीम में डिजर्व नहीं करते हैं. कुछ लोगों ने कहा कि अब समय आ गया है कि अर्शदीप का रिप्लेस किया जाए.
मैच में भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई
मोहम्मद सिराज ने दूसरे टी20 मैच में 3 ओवर 27, अर्शदीप ने 2 ओवर में 31, रवींद्र जडेजा ने 2.5 ओवर में 28, मुकेश कुमार ने 3 ओवर में 34 और कुलदीप यादव ने 3 ओवर में 26 रन दिए. सिराज और कुलदीप को 1-1 और मुकेश कुमार को 2 सफलताएं मिलीं.