scorecardresearch
 

Team India: पंत-राहुल ही नहीं इन प्लेयर्स पर भी चली सेलेक्टर्स की कैंची, अब वापसी मुश्किल!

भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का आगाज़ 3 जनवरी से हो रहा है. सेलेक्टर्स ने टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन इस बार कई प्लेयर्स पर कैंची भी चलाई गई है.

Advertisement
X
संजू सैमसन और भुवनेश्वर कुमार भी ड्रॉप (फाइल फोटो)
संजू सैमसन और भुवनेश्वर कुमार भी ड्रॉप (फाइल फोटो)

श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो बड़ी चर्चा भी शुरू हो गई. सेलेक्टर्स ने इस बार सेलेक्शन में काफी सख्ती बरती है और कई बड़े नामों को टीम से बाहर किया गया है या फिर उनके पर कतरे गए हैं. केएल राहुल का डिमोशन हुआ, ऋषभ पंत को ड्रॉप किया गया लेकिन इन सबसे इतर कई अन्य बड़े फैसले भी टीम सेलेक्शन में किए गए हैं. 

भुवनेश्वर कुमार की छुट्टी
सेलेक्टर्स ने इस बार भुवनेश्वर कुमार को टीम में जगह नहीं दी है. पिछले कुछ वक्त में उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है, हालांकि अभी भी डेथ ओवर्स में उन्होंने टीम इंडिया के लिए काफी योगदान दिया है और रनों को रोकने, विकेट झटकने में भूमिका निभाई है. लेकिन 32 साल के भुवनेश्वर कुमार के लिए अब वापसी मुश्किल हो सकती है. टी-20 वर्ल्ड कप में भी भुवी रनों की रफ्तार रोकने में सफल हुए थे.

क्लिक करें: वनडे टीम से ड्रॉप होने पर शिखर धवन का छलका दर्द, लिखा- बात हार जीत की नहीं... 

संजू सैमसन के साथ फिर नाइंसाफी
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टी-20 टीम में तो जगह मिली है, लेकिन वनडे टीम में मौका नहीं मिला है. वनडे टीम से ऋषभ पंत को ड्रॉप किया गया तो संजू सैमसन के लिए मौका मिल सकता था. ऐसा संजू के साथ कई बार हुआ है जब उन्हें लगातार सीरीज में मौका नहीं मिला है, इस बार फिर संजू के साथ यही हुआ और जिसे फैन्स नाइंसाफी करार दे रहे हैं. 

इन प्लेयर्स पर सेलेक्टर्स का सख्त रुख
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज कई प्लेयर्स के लिए अच्छी खबर नहीं लाई है. केएल राहुल से उप-कप्तानी वापस ले ली गई है और हार्दिक पंड्या को उप-कप्तान बनाया गया है. हार्दिक पंड्या टी-20 में कप्तान बने हैं. साथ ही शिखर धवन को वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया है, ऋषभ को फिर से वनडे-टी-20 टीमों से बाहर रखा गया है. सूर्यकुमार यादव को ईनाम मिला है, जिन्हें टी-20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया है.

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.

श्रीलंका का भारत दौरा- 
•    पहला टी-20: 3 जनवरी, मुंबई
•    दूसरा टी-20: 5 जनवरी, पुणे
•    तीसरा टी-20: 7 जनवरी, राजकोट

Advertisement

•    पहला वनडे: 10 जनवरी, गुवाहाटी
•    दूसरा वनडे: 12 जनवरी, कोलकाता
•    तीसरा वनडे: 15 जनवरी, तिरुवनन्तपुरम  


 

Advertisement
Advertisement