इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान का ऐलान कर दिया गया है. मौजूदा वक्त के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को इंग्लैंड टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है. गुरुवार को इंग्लैंड क्रिकेट द्वारा इसका ऐलान किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया में मिली करारी हार के बाद पूर्व कप्तान जो रूट पर कई सवाल खड़े हुए थे, जिसके बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी. बेन स्टोक्स इंग्लैंड की टेस्ट टीम के 81वें कप्तान होंगे.
31 साल के बेन स्टोक्स ने साल 2013 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और अभी तक 79 मुकाबले खेल चुके हैं. साल 2017 में बेन स्टोक्स को टीम का उप-कप्तान भी बनाया गया था. बेन स्टोक्स की गिनती मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है.
बेन स्टोक्स के नाम 79 टेस्ट में 5061 रन हैं, इस दौरान उनका औसत 35.89 का रहा है. जबकि वह 174 विकेट ले चुके हैं. कप्तान बनने के बाद बेन स्टोक्स ने कहा कि इंग्लैंड टीम की अगुवाई करना मेरे लिए गर्व का विषय है. मैं इस समर में टीम की कमान संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं.
Congratulations to our new Men's Test captain, @benstokes38! 🏴🏏
— England Cricket (@englandcricket) April 28, 2022
जो रूट की हुई थी छुट्टी
आपको बता दें कि लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से जो रूट ने इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी. अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही जो रूट ने यह फैसला लिया था. जो रूट 2017 से ही इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे थे.
जो रूट ने इंग्लैंड के लिए 64 टेस्ट मैच में कप्तानी की, इनमें से 27 में जीत और 26 मैच में हार मिली. बतौर कप्तान जो रूट ने पांच हज़ार से ज्यादा रन बनाए, इस दौरान 26 अर्धशतक और 14 शतक शामिल रहे. इंग्लैंड टीम को ऑस्ट्रेलिया ने एशेज़ सीरीज़ में करारी मात दी थी, जिसके बाद से ही जो रूट की कप्तानी की आलोचना हुई थी और अंत में उन्हें इस्तीफा ही देना पड़ गया था.