इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के मिनी ऑक्शन की तारीख नज़दीक है, 23 दिसंबर को कोच्चि में इस बार यह ऑक्शन हो रहा है. 405 खिलाड़ियों के बीच कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनपर टीमों की निगाहें टिकी हैं. यह मिनी ऑक्शन है, ऐसे में टीमों के पास काफी कम बजट भी है लेकिन कुछ टीमों का बजट काफी ज्यादा है.
ऑक्शन की लिस्ट में दो खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनपर कई टीमों की नज़र है. ये दोनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड के हैं, बेन स्टोक्स और सैम कुरेन ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको लेकर टीमों ने विशेष रणनीति बनाई है. टीमों द्वारा इन दो प्लेयर्स के लिए कुछ बजट पहले ही सेफ कर लिया है.
क्लिक करें: ऑक्शन में तुरुप का इक्का तलाशेंगी टीमें! IPL में इस बार पूरा गेम बदल देगा ये नियम
इनसाइड स्पोर्ट को एक टीम के अधिकारी ने बताया है कि कई टीमों की नज़र इन दोनों प्लेयर्स पर हैं, लेकिन हर किसी के पास इनके लिए बजट भी नहीं है. हालांकि जिन टीमों के पर्स में ज्यादा पैसा है वो जरूर इनपर खर्च कर सकते हैं.
टी-20 के लिए धमाल हैं दोनों प्लेयर्स
आपको बता दें कि बेन स्टोक्स पिछले आईपीएल में नहीं खेले थे, उससे पहले वह राजस्थान रॉयल्स के साथ थे. ऐस में अब कौन-सी टीम उन्हें चुनती है इसपर नज़र होंगी. पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ऐसी टीमें हैं, जिनके पास बजट है और उन्हें ऑलराउंडर की भी तलाश है.
दूसरी ओर अगर सैम कुरेन की बात करें तो वह भी चोट की वजह से पिछला सीजन नहीं खेले थे. लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप में जबरदस्त वापसी कर उन्होंने कमाल किया था और अपनी टीम के सबसे बड़े हीरो साबित हुए थे. सैम कुरेन इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दमदार खेल दिखा चुके हैं.
किस टीम के पास कितना है बजट?
• मुंबई इंडियंस- 20.05 करोड़ (12 स्लॉट)
• चेन्नई सुपर किंग्स- 20.45 करोड़ (9 स्लॉट)
• दिल्ली कैपिटल्स- 19.45 करोड़ (7 स्लॉट)
• गुजरात टाइटन्स- 19.25 करोड़ (10 स्लॉट)
• कोलकाता नाइट राइडर्स- 7.05 करोड़ (14 स्लॉट)
• लखनऊ सुपर जायंट्स- 23.35 करोड़ (14 स्लॉट)
• पंजाब किंग्स- 32.2 करोड़ (12 स्लॉट)
• रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 8.75 करोड़ (9 स्लॉट)
• राजस्थान रॉयल्स- 13.2 करोड़ (13 स्लॉट)
• सनराइजर्स हैदराबाद- 42.25 करोड़ (17 स्लॉट)