scorecardresearch
 

स्टेडियम में जल्द हो सकती है दर्शकों की वापसी, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए चर्चा जारी

BCCI ने उम्मीद जताई है कि दर्शकों की एंट्री पर सरकार की ओर से हरी झंडी मिल जाएगी. कोरोना के बीच देश में ये पहली बार होगा जब दर्शकों के बीच मुकाबला खेला जाएगा. बता दें कि कोरोना के कारण IPL-2020 का आयोजन यूएई में हुआ था.

Advertisement
X
चेन्नई में 5 फरवरी से शुरू हो रहा है पहला टेस्ट मैच (फाइल फोटो)
चेन्नई में 5 फरवरी से शुरू हो रहा है पहला टेस्ट मैच (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 50 फीसदी दर्शकों को मिल सकती है एंट्री
  • सरकार से बातचीत कर रहा है BCCI
  • कोरोना के चलते दर्शकों की एंट्री पर रोक है

आगामी भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान स्टेडियम में दर्शक नजर आ सकते हैं. BCCI 50 फीसदी दर्शकों की एंट्री के लिए सरकार से बातचीत कर रहा है. BCCI ने उम्मीद जताई है कि दर्शकों की एंट्री पर सरकार की ओर से हरी झंडी मिल जाएगी. कोरोना के बीच ये पहली बार होगा जब दर्शकों के बीच मुकाबला खेला जाएगा. बता दें कि कोरोना के कारण IPL-2020 का आयोजन यूएई में हुआ था.

मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया था. इंग्लैंड सीरीज के पहले दो मैचों के लिए 18 सदस्यीय दल में कप्तान विराट कोहली, ईशांत शर्मा और हार्दिक पंड्या की वापसी हुई, जबकि ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी शामिल किया गया है. 

पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज, शार्दुल ठाकुर.

इंग्लैंड के भारत दौरे का पूरा कार्यक्रम 

टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट: 5 से 9 फरवरी: चेन्नई

दूसरा टेस्ट: 13 से 17 फरवरी: चेन्नई

तीसरा टेस्ट: 24 से 28 फरवरी: अहमदाबाद (मोटेरा में डे-नाइट)

Advertisement

चौथा टेस्ट: 4 से 8 मार्च: अहमदाबाद

टी20 इंटरनेशनल सीरीज- 

पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय 12 मार्च : अहमदाबाद

दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय 14 मार्च : अहमदाबाद

तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय 16 मार्च : अहमदाबाद

चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय 18 मार्च: अहमदाबाद

पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय 20 मार्च : अहमदाबाद

वनडे सीरीज 

पहला वनडे: 23 मार्च : पुणे

दूसरा वनडे: 26 मार्च : पुणे

तीसरा वनडे: 28 मार्च : पुणे
 

Advertisement
Advertisement