scorecardresearch
 

नाइकी की जगह लेने की लड़ाई, नए किट स्पॉन्सर के लिए लगेगी बोली

नाइकी का अनुबंध अगले महीने समाप्त होने वाला है. खेल परिधान की इस दिग्गज कंपनी ने बीसीसीआई के साथ 30 करोड़ की रॉयल्टी के साथ 370 करोड़ रुपये में चार साल का करार किया था.

Advertisement
X
BCCI Invited fresh tender of Indian team kit
BCCI Invited fresh tender of Indian team kit

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को मौजूदा प्रायोजक नाइकी की जगह लेने के लिए निविदा प्रक्रिया के जरिए टीम के किट प्रायोजक और आधिकारिक बिक्री साझेदारी के अधिकारों के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं.

टीम के मौजूदा परिधान के अधिकार धारक नाइकी का अनुबंध अगले महीने समाप्त होने वाला है. खेल परिधान की इस दिग्गज कंपनी ने बीसीसीआई के साथ 30 करोड़ की रॉयल्टी के साथ 370 करोड़ रुपये में चार साल का करार किया था.

BCCI की दो टूक, 20 अगस्त से पहले UAE नहीं जाएंगी IPL टीमें

आमंत्रित निविदा (आईटीटी) के तहत जीतने वाले बोलीदाता के पास किट प्रायोजक और/या आधिकारिक बिक्री भागीदार तथा इससे संबंधित विभिन्न अधिकार (जैसा कि आईटीटी में परिभाषित किया गया है) होंगे.

बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘पात्रता आवश्यकताओं और दायित्वों सहित बोलियों के प्रस्तुतिकरण और मूल्यांकन को नियंत्रित करने वाले नियम और शर्तें आईटीटी में निहित हैं जो एक लाख रुपये की निविदा शुल्क के भुगतान की प्राप्ति पर तीन अगस्त, 2020 से उपलब्ध होंगे.’

Advertisement

दुबई में कैसे होगा IPL का आयोजन, 10 प्वाइंट में समझें पूरा प्लान

आईटीटी 26 अगस्त तक खरीद के लिए उपलब्ध रहेगा. विज्ञप्ति के मुताबिक, बीसीसीआई अपने विवेक के मुताबिक बिना किसी कारण के किसी भी स्तर पर बोली प्रक्रिया को रद्द करने या संशोधित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है.

सिर्फ आईटीटी खरीदने से बोली लगाने का अधिकार नहीं मिलेगा, लेकिन बोली लगाने वाले को बोली लगाने के इच्छुक व्यक्ति / संस्था के नाम पर आईटीटी खरीदना होगा.’

Advertisement
Advertisement