scorecardresearch
 

अर्जुन अवॉर्ड की रेस में बुमराह-शमी-जडेजा, BCCI ने की सिफारिश

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा चुनी गई प्रशासकों की समिति (सीओए) ने दिल्ली में महाप्रबंधक (क्रिकेट परिचालन) सबा करीम के साथ बैठक की. करीम ने सीओए को इन खिलाड़ियों के नाम सुझाए.

Advertisement
X
मो. शमी और जसप्रीत बुमराह (फाइल)
मो. शमी और जसप्रीत बुमराह (फाइल)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और पूनम यादव के नाम की सिफारिश की है. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा चुनी गई प्रशासकों की समिति (सीओए) ने दिल्ली में महाप्रबंधक (क्रिकेट परिचालन) सबा करीम के साथ बैठक की. करीम ने सीओए को इन खिलाड़ियों के नाम सुझाए.

25 साल के बुमराह भारतीय टीम का सबसे अहम हिस्सा हैं और आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में टीम की गेंदबाजी की भी अगुवाई करेंगे. शमी भी विश्व कप के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा हैं.

भारत की 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम में शामिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अब तक 10 टेस्ट में 49 विकेट चटकाए हैं, जबकि 49 वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 85 विकेट झटके हैं. 42 टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम 51 विकेट दर्ज हैं. तेज गेंदबाज मो. शमी ने 40 टेस्ट मैचों में 144 विकेट निकाले हैं, जबकि 63 वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 113 विकेट हासिल किए हैं.

Advertisement

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी आगामी टूर्नामेंट में खेलेंगे. जडेजा ने अपनी फिरकी के सहारे 41 टेस्ट में 192 विकेट निकाले हैं. 151 वनडे इंडरनेशल में 174 विकेट उनके नाम हैं, जबकि टी-20 इंटरनेशनल में 40 मैचों में उन्होंने 31 विकेट हासिल किए हैं.

महिला टीम की पूनम यादव ने भी दमदार प्रदर्शन किया है. वह इंग्लैंड में हुए पिछले विश्व कप में भी टीम का अहम हिस्सा थीं. 27 साल की लेग स्पिनर पूनम ने 41 महिला वनडे इंटरनेशनल में 63 और 54 टी-20 इंटरनेशनल में 74 विकेट निकाले हैं.

Advertisement
Advertisement