scorecardresearch
 

BCCI की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के प्रमुख रवि सवानी का इस्तीफा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की भ्रष्टाचार रोधी-इकाई (ACU) के प्रमुख रवि सवानी ने पद से इस्तीफा दे दिया है. सवानी ने इसके लिए निजी कारणों का हवाला दिया है. वेबसाइट espncricinfo.com के अनुसार उनकी जगह पूर्व दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार की नियुक्ति हो सकती है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की भ्रष्टाचार रोधी-इकाई (ACU) के प्रमुख रवि सवानी ने पद से इस्तीफा दे दिया है. सवानी ने इसके लिए निजी कारणों का हवाला दिया है. वेबसाइट espncricinfo.com के अनुसार उनकी जगह पूर्व दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार की नियुक्ति हो सकती है.

गौरतलब है कि नीरज कुमार को अप्रैल में सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया गया था. तभी सवानी ने पद छोड़ने की मंशा बोर्ड के सामने जता दी थी. हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के खत्म होने तक हालांकि सवानी को अपने पद पर बने रहने के लिए कहा गया था.

सवानी को बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन का भी बेहद करीबी माना जाता रहा है. बीसीसीआई ने हालांकि बोर्ड में प्रशासनिक स्तर पर हुए बदलाव का सवानी के इस्तीफे से किसी प्रकार के संबंध से इंकार किया है.

IANS से इनपुट

Advertisement
Advertisement