scorecardresearch
 

बीसीसीआई ने 2014-15 के लिए कॉन्ट्रैक्ट वाले ख‍िलाड़ियों की लिस्ट जारी की

बीसीसीआई ने साल 2014-15 के लिए कॉन्ट्रैक्ट वाले ख‍िलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, उप कप्तान विराट कोहली के अलावा सुरेश रैना, आर अश्व‍िन और भुवनेश्वर कुमार ग्रेड-ए ख‍िलाड़ियों की सूची में हैं.

Advertisement
X
धोनी और कोहली
धोनी और कोहली

बीसीसीआई ने साल 2014-15 के लिए कॉन्ट्रैक्ट वाले ख‍िलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, उप कप्तान विराट कोहली के अलावा सुरेश रैना, आर अश्व‍िन और भुवनेश्वर कुमार ग्रेड-ए ख‍िलाड़ियों की सूची में हैं. युवराज सिंह और गौतम गंभीर को किसी ग्रेड में जगह नहीं मिली है.

बीसीसीआई की ओर से जारी रिलीज के मुताबिक ग्रेड बी के ख‍िलाड़ियों में प्रज्ञान ओझा, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा , श‍िखर धवन, उमेश यादव, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, अंबाटी रायडू और मोहम्मद शामी शामिल हैं.

ग्रेड सी के ख‍िलाड़‍ियों में अमित मिश्रा, वरुण एरोन, रिद्ध‍िमान साहा, स्टुअर्ट बिन्नी, पंकज सिंह, विनय कुमार, मोहित शर्मा, धवल कुलकर्णी, परवेज रसूल, अक्षर पटेल, मनोज तिवारी, रॉबिन उथप्पा, कर्ण शर्मा, संजू सैमसन, कुलदीप यादव और के एल राहुल का नाम है.

बोर्ड के सच‍िव संजय पटेल के मुताबिक जिन ख‍िलाड़‍ियों के नाम इन तीनों लिस्ट में नहीं हैं उन्हें ग्रेड सी में रखा जाएगा जब वो भारत की तरफ से सीजन 2014-15 के दौरान टेस्ट या वनडे या टी-20 खेलेंगे.

बीते सीजन 2013-14 में ही टीम से बाहर चल रहे गंभीर और युवराज को ग्रेड 'ए' से हटाकर ग्रेड 'बी' में डाल दिया गया था. वहीं, टीम इंडिया से बाहर चल रहे वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान और हरभजन सिंह को बीसीसीआई ने इसी सीजन (2013-14) में ही अपनी कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था.

Advertisement
Advertisement