scorecardresearch
 

BPL 2022, Chris Gayle: फाइनल की तैयारी में जुटे 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल, शेयर किया मसाज वीडियो

पिछले साल टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के आखिरी मुकाबले के बाद गेल ने सेमी-रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी. क्रिस गेल ने उस मुकाबले के बाद कहा था कि वह अपना आखिरी मैच जमैका में खेलना चाहते हैं.

Advertisement
X
Chris Gayle (instagram)
Chris Gayle (instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BPL का फाइनल 18 फरवरी को
  • फॉर्च्यून बारिशाल का हिस्सा हैं क्रिस गेल

BPL 2022, Chris Gayle: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) 2022 अपने समापन की ओर बढ़ चला है. शुक्रवार को फाइनल मुकाबले में फॉर्च्यून बारिशाल और कोमिल्ला विक्टोरियंस आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले में कैरेबियाई धुरंधर क्रिस गेल पर भी निगाहें होंगी, जो बारिशाल टीम का हिस्सा हैं.

क्रिस गेल खुद को तरोताजा रखने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. क्रिस ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें मसाज थेरेपिस्ट उनके बाएं पैर की मसाज करती दिखाई दे रही है. गेल ने साथ ही मसाज थेरेपिस्ट के साथ फोटो भी खिंचवाई है. गेल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'यदि मैं फेमस.....'

पार्टी करने के शौकीन गेल कई मौकों पर विवादों में भी फंसे हैं. टी20 विश्व कप के दौरान श्रीलंका के एक होटल रूम में तीन ब्रिटिश लड़कियों के साथ देखा गया था. हालांकि इसके तुरंत बाद वेस्टइंडीज टीम के बॉडीगार्ड ने पुलिस को बुलाकर तीनों लड़कियों को पुलिस के हवाले कर दिया था. 

जनवरी 2016 में बिग बैश लीग के दौरान क्रिस गेल महिला टीवी प्रेजेंटर मेल मैक्लॉघलिन पर टिप्पणी कर विवादों में घिर गए थे. तब उन्होंने मैक्लॉघलिन से कहा था, 'मैं इसलिए रन बनाता हूं, ताकि मुझे आपसे बात करने और आपको करीब से देखने का मौका मिल सके. इसके बाद मेलबर्न रेनेगेड्स ने गेल पर 10 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया था. हालांकि गेल ने बाद में माफी मांगते हुए इस टिप्पणी को साधारण जोक बताया था.

Advertisement

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के आखिरी मुकाबले के बाद गेल ने सेमी-रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी. क्रिस गेल ने उस मुकाबले के बाद कहा था कि वह अपना आखिरी मैच जमैका में खेलना चाहते हैं. लेकिन क्रिस गेल की यह ख्वाहिश अबतक अधूरी है.

क्रिस गेल‌ ने अब तक 79 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भी भाग लिया है, जिसमें उन्होंने 27.92 की औसत से 1899 रन बनाए. टी20 इंटरनेशनल में गेल ने दो शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं.

 
 

Advertisement
Advertisement