scorecardresearch
 

Shakib al hasan ruled out to World Cup: 'टाइम आउट' विवाद में एंजेलो मैथ्यूज का असली दुश्मन शाकिब अल हसन वर्ल्ड कप से बाहर, जानिए क्या है कारण

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार (6 नवंबर) को टाइम आउट का बड़ा मामला सामने आया था. यह मामला श्रीलंका और बांग्लादेश के मैच में सामने आया था. मगर इसी मैच के बाद अब एक और बड़ी खबर आई है.

Advertisement
X
बांग्लादेश टीम. (Getty)
बांग्लादेश टीम. (Getty)

Shakib al hasan ruled out to World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार (6 नवंबर) को टाइम आउट का बड़ा मामला सामने आया था. यह मामला श्रीलंका और बांग्लादेश के मैच में सामने आया था. मगर इसी मैच के बाद अब एक और बड़ी खबर आई है. 

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. शाकिब ने ही श्रीलंकाई प्लेयर एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट के लिए अंपायर से अपील की थी. ऐसे में मैथ्यूज के असली दुश्मन वही माने गए. हालांकि शाकिब ने नजमुल हुसैन शंतो के कहने पर यह अपील की थी.

ऊंगली में फ्रैक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए

आईसीसी ने शाकिब के बाहर होने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि शाकिब की ऊंगली में फ्रैक्चर हुआ है. ऐसे में यह स्टार प्लेयर अब पूरे वर्ल्ड कप से ही बाहर हो चुके हैं. शाकिब को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी. दरअसल, शाकिब को बैटिंग के दौरान ये फ्रैक्चर आया है. 

बांग्लादेश टीम को अपना आखिरी ग्रुप मैच 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. इसमें भी शाकिब नहीं खेल पाएंगे. मुकाबले के बाद शाकिब ने कहा था- उनकी अंगुली में फ्रैक्चर हुआ है. बल्लेबाजी के दौरान टेपिंग और पेन किलर की मदद से बैटिंग की थी. मैच के बाद शाकिब का दिल्ली में एक्स रे हुआ जिसके बाद फ्रैक्चर की बात पता चली. रिकवरी में 3 से 4 हफ्ते का समय लग सकता है.

Advertisement

प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे कप्तान शाकिब

बता दें कि शाकिब ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में तूफानी अंदाज में बैटिंग की थी और 65 गेंदों पर 82 रनों की आतिशी पारी खेली थी. अपनी पारी के दौरान शाकिब ने 12 चौके और 2 छक्के जमाए थे. इस मैच विनिंग पारी के बदौलत शाकिब को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. जबकि गेंदबाजी में शाकिब ने 57 रन देकर 2 विकेट लिए थे. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने 3 विकेट से जीत हासिल की थी.

हेलमेट के कारण टाइम आउट हुए एंजेलो मैथ्यूज

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में श्रीलंकाई पारी के दौरान 25वें ओवर में एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दिया गया था. 146 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार कोई बल्लेबाज टाइम आउट हुआ. यह 25वां ओवर शाकिब ने किया था, जिसकी दूसरी बॉल पर सदीरा समरविक्रमा आउट हुए. इसके बाद मैथ्यूज मैदान पर आए, मगर पिच पर पहुंचते ही हेलमेट लगाने के दौरान उसकी स्ट्रिप टूट गई.

तब मैथ्यूज ने तुरंत ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा करके दूसरा हेलमेट मंगाया, लेकिन नजमुल हुसैन शंतो के कहने पर गेंदबाज शाकिब अल हसन ने अपील कर दी, जिस पर मैदानी अंपायर ने मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया. इस तरह ओवर की अगली बॉल डालने से पहले ही मैथ्यूज बगैर कोई गेंद खेले आउट हुए. इस तरह बांग्लादेश को एक ही बॉल पर दो विकेट मिले.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement