scorecardresearch
 

'होंठ फटा, बहने लगा खून...', फिर भी मुंह पर टेप लगाकर मैदान में बल्लेबाजी करने आया ये ख‍िलाड़ी, याद आए कुंबले

विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में घायल होने के बावजूद तम‍िलनाडु के बाबा इंद्रजीत मुंह पर टेप लगाकर बल्लेबाजी करने आए. उन्हें देख एकबारगी को अन‍िल कुंबले के जज्बे की याद आ गई. जंबो के नाम से मशहूर कुंबले वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ 2002 में जबड़ा टूटने के बाद गेंदबाजी करने आए थे.

Advertisement
X
बाबा इंद्रजीत (@BCCI)
बाबा इंद्रजीत (@BCCI)

Vijay hazare trophy Baba Indrajith: विजय हजारे ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच में हर‍ियाणा ने तम‍िलनाडु को 63 रनों से मात दी. हिमांशु राणा के नाबाद शतक और अंशुल कंबोज की शानदार गेंदबाजी की मदद से हरियाणा ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए 13 दिसंबर को यहां पांच बार के चैंपियन तमिलनाडु को 63 रन से हराकर पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया. 

इस मैच में सबसे बड़ी हाइलाइट रही तम‍िलनाडु के बाबा इंद्रजीत की पारी, ज‍िन्होंने 64 रन बनाए. उनकी टीम भले ही मैच हार गई, लेकिन जिस जज्बे के साथ बाबा इंद्रजीत ने बल्लेबाजी की वो ताउम्र याद रखा जाएगा. दरअसल, मैच के दौरान उनका होंठ फट गया था. बाबा के प्रदर्शन को देख 2002 के अन‍िल कुंबले याद आ गए, जब उन्होंने विंडीज के ख‍िलाफ एंटीगा टेस्ट में जबड़ा टूटने के बावजूद गेंदबाजी की थी.  

कुछ मीड‍िया रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि इस वजह से उनका खन बहना शुरू हो गया था. इसके बाद वो तम‍िलनाडु के रनचेज के दौरान मुंह पर टेप लगाकर बल्लेबाजी करने आए. जब वो बल्लेबाजी करने आए तब तम‍िलनाडु का स्कोर 54/2 था. इसके बाद वो 192 के स्कोर पर सातवें विकेट के रूप में आउट हुए. 

Advertisement

बाबा भले ही आउट हो गए और उनकी टीम 63 रनों से यह मैच हार गई, लेकिन उनके इस जज्बे ने दिखा दिया कि वो वाकई दिलेरी दिखाने वाले ख‍िलाड़ी हैं. इससे पहले हर‍ियाणा ने पहले खेलते हुए 293/7 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में खेलने उतरी तम‍िलानाडु की टीम 47.1 ओवर्स में 230 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. तेज गेंदबाज कंबोज ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 30 रन देकर चार विकेट लिए. 

हरियाणा फाइनल में राजस्थान और कर्नाटक के बीच गुरुवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा, फाइनल शनिवार को खेला जाएगा. 

बाबा इंद्रजीत हैं बाबा अपराजि‍त के जुड़वा भाई 

बाबा इंद्रजीत, बाबा अपराज‍ित के जुड़वा भाई हैं. बाबा अपराज‍ित तो 2012 में ऑस्ट्रेलिया में अंडर-19 विश्व कप के शानदार खेले थे. उन्होंने भारत अंडर-19 की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. बात अगर बाबा इंद्रजीत की हो तो वो अब तक 66 फर्स्ट क्लास मैचों में 51.85 के एवरेज से 4511 रन बना चुके हैं. वहीं इंद्रजीत ने 60 ल‍िस्ट ए मैचों में 47.55 के एवरेज से 1617  रन बनाए हैं. 

anil Kumble
अन‍िल कुंबले 2002 के टेस्ट के दौरान 

बाबा इंद्रजीत ने दिलाई कुंबले की याद
 
बाबा इंद्रजीत ने अपने जज्बे से भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले की याद द‍िला दी. साल 2002 में कुंबले ने टूटे हुए जबड़े के साथ गेंदबाजी की थी. टीम इंडिया के सामने तब मैच में वेस्टइंडीज थी. यह मैच एंटीगा में हो रहा था. इस मैच में कुंबले टूटे हुए जबड़े के साथ मैदान पर गेंदबाजी करने उतरे. तब उस मैच में अनिल कुंबले ने वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा को आउट किया था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement