scorecardresearch
 

Hanuma Vihari: चेतेश्वर पुजारा की वापसी ने बढ़ाई इस क्रिकेटर की टेंशन, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा- शतक बनाओ

चेतेश्वर पुजारा को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में ससेक्स के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया था.

Advertisement
X
विहारी और अजहरुद्दीन (@Getty)
विहारी और अजहरुद्दीन (@Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-इंग्लैंड के बीच होना है पांचवां टेस्ट
  • पुजारा की हुई है टीम इंडिया में वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाले टेस्ट मैच के लिए अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की भारतीय टीम में वापसी हुई थी. पुजारा की वापसी के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरेंगे. ऐसे में हनुमा विहारी का उस टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन  से पत्ता कट सकता है.

गौरतलब है कि हनुमा विहारी ने पुजारा की गैरमौजूदगी में  इस साल श्रीलंका के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी. विहारी के पास बड़े स्कोर बनाकर टीम में जगह पक्की करने का सुनहरा मौका था. लेकिन वह अच्छी वह शुरुआत को बदलने में नाकाम रहे थे. श्रीलंका के खिलाफ तीन पारियों में हनुमा विहारी ने 31, 35 और 58 के स्कोर किए थे.

अजरुद्दीन ने कही ये बात

अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हनुमा विहारी को लेकर अहम बयान  दिया है. अजहरुद्दीन का मानना है कि विहारी को मौकों को भुनाना चाहिए. 50-60 रन का स्कोर उनकी मदद नहीं करने वाला है. उन्हें शतकीय पारियां खेलनी होंगी, तभी वह लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए खेल पाएंगे.

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने खलीज टाइम्स से कहा, 'हनुमा विहारी के लिए बड़ा स्कोर बनाना बहुत जरूरी है. उसे शतक लगाकर मौके को भुनाना होगा. केवल 50 और 60 का स्कोर करना वास्तव में उनकी मदद करने वाला नहीं है. वह एक शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन आप टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक तभी खेल सकते हैं, जब आप लगातार बड़े रन बनाते हैं.'

Advertisement

विहारी का टेस्ट करियर

हनुमा विहारी ने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला, जिसमें उन्होंने शानदार अर्धशतक बनाया था. विहारी ने इन चार सालों में 15 टेस्ट मैचों में पांच अर्धशतक की मदद से 808 रन बनाए हैं. 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर विहारी ने सिडनी टेस्ट में भारत के लिए मुकाबला ड्रॉ करवाने में अहम रोल अदा किया था.


 

Advertisement
Advertisement