scorecardresearch
 

IPL 2024, Axar Patel: ऋषभ पंत पर लगा एक मैच का बैन... अब RCB के खिलाफ दिल्ली की कप्तानी करेगा ये धुरंधर

दिल्ली कैप‍िटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को एक मैच के लिए निलंबित किया गया है. पंत आरसीबी के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे. पंत की अनुपस्थिति में दिल्ली की कप्तानी स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल करेंगे.

Advertisement
X
Axar Patel celebrates a wicket vs MI. (AP Photo)
Axar Patel celebrates a wicket vs MI. (AP Photo)

Rishabh Pant Banned For One IPL 2024 Match: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में दिल्ली कैप‍िटल्स (DC) को तगड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान ऋषभ पंत को एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया. पंत अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मुकाबले से बाहर रहेंगे. दिल्ली-आरसीबी का मुकाबला 12 मई को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है.

इस मुकाबले में ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में ऑलराउंडर अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालेंगे. दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने इस बात को कन्फर्म किया है. पोंटिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'अक्षर पटेल कल (12 मई) के मैच में हमारे कप्तान होंगे. वह स्पष्ट तौर पर पिछले कुछ सीजन से फ्रेंचाइजी के उप-कप्तान रहे हैं. उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल का बहुत अनुभव है. वह खेल को बहुत अच्छी तरह समझते हैं. ईमानदारी से कहूं तो वह इसे लेकर काफी उत्साहित हैं.'

पोंटिंग ने आगे कहा, 'ऋषभ पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है, इस बारे में हमने कुछ दिन पहले बात करना शुरू कर दिया था. हमने आज अपने गेंदबाजों के साथ बैठक की. वह (अक्षर) आज रात सभी लोगों से मिलकर सभी प्लान पर विचार करेंगे और इसके साथ ही सुनिश्चित करेंगे कि वह कल टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं.'

Advertisement

पंत पर क्यों लगा एक मैच का बैन?

बता दें कि ऋषभ पंत पर आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए एक मैच के लिए बैन किया गया है. पंत की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट के तहत गेंदबाजी की थी. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 7 मई 2024 को हुआ था. म‍िन‍िमम ओवर रेट से संबंध‍ित आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत पंत की टीम का इस सीजन का यह तीसरा अपराध था, इसलिए ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और एक मैच के लिए निलंबित किया गया.

आईपीएल की स्लो ओवर रेट से संबंधित कोड ऑफ कंडक्ट के तहत तहत यदि किसी टीम के कप्तान से पहला अपराध होता है तो उस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. अगर उसी आईपीएल सीजन में दूसरी बार उस कप्तान से स्लो ओवर रेट का अपराध होता है, तो 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. यदि तीसरी बार गलती हुई, तो कप्तान पर एक मैच का बैन और 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है.

दिल्ली कैपिटल्स के बाकी बचे मुकाबले:
12 मई: बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, शाम 7:30 बजे
14 मई: बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, शाम 7:30 बजे

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement