scorecardresearch
 

Ind Vs Nz, Kanpur Test: 'बापू' का जलवा, अक्षर पटेल ने 4 टेस्ट में ही पांचवीं बार झटके 5 विकेट

अक्षर पटेल लगातार भारतीय टीम के लिए टेस्ट फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. अक्षर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट की पहली पारी में भी 5 विकेट झटक लिए हैं.

Advertisement
X
Ind vs Nz, Kanpur test: Axar patel
Ind vs Nz, Kanpur test: Axar patel
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कानपुर टेस्ट में छाए अक्षर पटेल
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ झटके 5 विकेट

Ind Vs Nz, Kanpur Test: टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल का शानदार सफर जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल ने एकबार फिर से एक पारी में 5 विकेट झटकने का कमाल कर दिया है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे मुकाबला अक्षर पटेल का चौथा टेस्ट मैच है. उन्होंने अपने पहले 4 टेस्ट मुकाबलों में ही एक पारी में 5वीं बार 5 विकेट हासिल कर लिए हैं. 

अक्षर पटेल ने सिर्फ 7 पारियों में 5वीं बार 5 विकेट हासिल किए हैं और वो ऐसा करने वाले कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

सबसे कम पारियों में 5 बार 5 विकेट झटकने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रोडनी हॉग के नाम है. रोडनी हॉग ने अपने टेस्ट करियर की पहली 6 पारियों 5वीं बार पारी में 5 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया था.

'बापू' के नाम से मशहूर अक्षर पटेल इस लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. अक्षर के साथ इस लिस्ट में 'टेरर' के नाम से मशहूर चार्ली टर्नर और टॉम रिचर्डसन हैं. टेस्ट करियर के पहले 4 टेस्ट में सबसे ज्यादा बार एक पारी में 5 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड चार्ली टर्नर के नाम है. चार्ली ने अपने पहले 4 टेस्ट मैचों में 6 बार पारी में 5 विकेट हासिल किए थे.

Advertisement

अक्षर पटेल के पास भी कानपुर टेस्ट की दूसरी पारी में इस रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा. अक्षर ने अभी तक 4 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 32 विकेट हासिल कर लिए हैं. अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी के दम पर ही भारतीय टीम को न्यूजीलैंज के खिलाफ पहली पारी में 49 रनों की बढ़त मिल पाई थी. 

 

Advertisement
Advertisement