scorecardresearch
 

Australia T20 World Cup squad: टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, भारत में सीरीज नहीं खेलेंगे डेविड वॉर्नर

टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. यह वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी अक्टूबर-नवंबर में ही होना है. यही टीम टूर्नामेंट से ठीक पहले भारत दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी. इसके लिए डेविड वॉर्नर को आराम दिया गया. वॉर्नर की जगह टीम में कैमरून ग्रीन को शामिल किया जाएगा.

Advertisement
X
David Warner (Twitter)
David Warner (Twitter)

Australia T20 World Cup squad: इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. यह वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में ही होना है. इस टीम की कमान एरॉन फिंच को सौंपी गई है. जबकि उपकप्तानी पैट कमिंस के हाथों में रहेगी.

बता दें कि पिछले साल भारत की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप यूएई में कराया गया था. तब ऑस्ट्रेलिया टीम ही चैम्पियन बनी थी. इस बार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (CA) ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप की टीम को ही चुना है. इसमें सिर्फ एक ही बदलाव किया गया है.

भारत दौरे पर नहीं आएंगे डेविड वॉर्नर

यह बदलाव स्पिनर मिचेल स्वेपसन है. उन्हें बाहर करते हुए ऑलराउंडर टिम डेविड को चुना गया है. साथ ही CA के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई यही टीम ही टूर्नामेंट से ठीक पहले भारत दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी.

हालांकि, इसमें भी एक बदलाव किया गया है. भारत दौरे पर डेविड वॉर्नर नहीं जाएंगे. उन्हें आराम दिया गया. वॉर्नर की जगह टीम में कैमरून ग्रीन को शामिल किया जाएगा.

Advertisement

कब होगी सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप?

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. यह मैच 20, 23 और 25 सितंबर को खेले जाएंगे. तीनों मैच क्रमशः मोहाली, नागपुर और हैदराबाद में होंगे. 

भारत के खिलाफ सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम वापस अपने घर लौटेगी, जहां उसे टी20 वर्ल्ड कप खेलना होगा. यह टी20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से खेला जाएगा. इसका फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को होगा.

वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड

एरॉन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और एडम जाम्पा.

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड

एरॉन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और एडम जाम्पा.

 

Advertisement
Advertisement