scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियाई फरहार्ट होंगे भारत के नए फिजियो

ऑस्ट्रेलिया के पैट्रिक फरहार्ट नए फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में टीम इंडिया से जुड़ने वाले हैं. वह सहायक स्टाफ में जुड़ने वाले तीन नए लोगों में शामिल हैं जो कम से कम एक साल तक टीम के साथ रहेंगे. फरहार्ट श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ जुड़ेंगे.

Advertisement
X
पैट्रिक फरहार्ट
पैट्रिक फरहार्ट

ऑस्ट्रेलिया के पैट्रिक फरहार्ट नए फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में टीम इंडिया से जुड़ने वाले हैं. वह सहायक स्टाफ में जुड़ने वाले तीन नए लोगों में शामिल हैं जो कम से कम एक साल तक टीम के साथ रहेंगे. फरहार्ट श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ जुड़ेंगे.

खबर के मुताबिक लगभग तीन दशक का पेशेवर अनुभव रखने वाले फरहार्ट को नितिन पटेल की जगह नियुक्त किया गया है जिन्होंने हाल में निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया था. फरहार्ट के अलावा शंकर बासु और अरुण कनाडे को भी सहयोगी स्टाफ में शामिल किया गया है.

बासु को अनुकूलन विशेषज्ञ जबकि अरुण को मालिशिये के रूप में टीम के साथ जोड़ा गया है. इन तीनों को एक साल का अनुबंध दिया गया है. अरुण ने इस महीने की शुरुआत में जिंबाब्वे दौरे के दौरान जिम्मेदारी संभाल ली थी.

फरहार्ट और बासु 12 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान अपना पद संभालेंगे. फरहार्ट आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस से जुड़े हैं जबकि बासु रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ट्रेनर हैं.

Advertisement
Advertisement