ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन न्यूजीलैंड को 247 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच सिडनी में तीन जनवरी से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के सामने 488 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए कीवी टीम रविवार को 240 रनों पर आउट हो गई. कीवी टीम ने 71 ओवरों का सामना किया. उसकी ओर से टॉम ब्लंडेल ने 121 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
इसके अलावा हेनरी निकोल्स ने 33, बीजे वॉटलिंग ने 22 और मिशेल सेंटनर ने 27 रन बनाए. कप्तान केन विलियमसन (0) सहित छह बल्लेबाज दो अंकों के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सके. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर नाथन लियोन ने 81 रन देकर चार विकेट झटके, जबकि जेम्स पेटिंसन को तीन सफलता मिलीं. पहली पारी में शानदार 114 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
That will do it!
Australia goes 2-0 up in the series and will retain the Trans-Tasman Trophy. #AUSvNZ scorecard: https://t.co/Q5Lvt45rWO pic.twitter.com/s43z1TDuHg
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 29, 2019
अपनी पहली पारी में 467 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान टीम को 148 रनों पर ढेर कर दिया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 168 रनों पर घोषित कर दी. उसके लिए दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर ने 38, जो बर्न्स ने 35, मैथ्यू वेड ने नाबाद 30 और हेड ने 28 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से नील वेग्नर ने तीन सफलता हासिल कीं. सेंटनर को एक विकेट मिला.
HE'S GOT IT!!!!!
100 at the MCG for Tom Blundell 👏#AUSvNZ #cricketnation pic.twitter.com/IgqtVWgCnM
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 29, 2019
पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी कीवी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आए. सिर्फ ब्लंडेल ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीता. ब्लंडेल ने 210 गेंदों पर 15 चौके लगाए. यह उनके करियर का दूसरा शतक है.
FACTS -
न्यूजीलैंड को लगातार दूसरे टेस्ट में चार दिन के भीतर बड़ी हार का सामना करना पड़ा. टीम ने पर्थ में पहला टेस्ट भी चार दिन के अंदर 296 रनों से गंवाया था. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई टीम 418 रनों से अधिक के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई है, लेकिन यह रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही है. वेस्टइंडीज ने 2003 में एंटीगा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह लक्ष्य हासिल किया था.