scorecardresearch
 
Advertisement

Asian Games 2023 Cricket IND Vs MLY Score Result Highlights: टीम इंड‍िया को म‍िला सेमीफाइनल का ट‍िकट, 2 मैच जीतते ही म‍िल जाएगा गोल्ड मेडल

aajtak.in | 21 सितंबर 2023, 12:47 PM IST

Asian Games 2023 Match IND Vs MLY Scorecard: एश‍ियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट टीम ने 24 स‍ितंबर को होने वाले सेमीफाइनल में जगह बना ली है. आज (21 स‍ितंबर) को बार‍िश के कारण मलेश‍िया के ख‍िलाफ मैच बार‍िश के कारण बाध‍ित रहा. चूंकि टीम इंडिया की टूर्नामेंट में वरीयता ज्यादा थी, इस कारण उसे अंत‍िम चार का टिकट म‍िल गया.

Asian Games 2023 Live Updates Asian Games 2023 Live Updates

हाइलाइट्स

  • एश‍ियन गेम्स 2023 में मलेश‍िया-भारत का मुकाबला
  • भारतीय टीम की मलेश‍िया के ख‍िलाफ पहले बल्लेबाजी
  • हरमनप्रीत नहीं खेली इस मैच में, स्मृत‍ि मंधाना ने की कप्तानी
  • टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 15 ओवर्स में बनाए 173 रन

India vs Malaysia Live Score, Asian Games 2023: भारत और मलेश‍िया के के बीच आज एश‍ियन गेम्स में क्वार्टरफाइनल मुकाबला हुआ. यह मुकाबला बार‍िश की वजह से बाध‍ित रहा.भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मलेश‍िया के ख‍िलाफ एश‍ियन गेम्स 2023 के बार‍िश से बाध‍ित मैच में सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने मलेश‍िया के ख‍िलाफ खेलते हुए 15 ओवर्स में 173 रनों का स्कोर खड़ा किया. लेक‍िन मलेश‍िया की पारी की दो गेंदों बाद बार‍िश ने खलल डाल द‍िया. 

यह मैच बार‍िश की तमाम बाधाओं के बावजूद पूरा नहीं हो पाया. अंतत: टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जाने का मौका म‍िल गया. दरअसल, टीम इंड‍िया की वरीयता बेहतर थी, इस कारण भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया. जहां टीम इंडिया 24 सितंबर को सेमीफाइल 1 मुकाबले में बांग्लादेश या हांगकांग के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल के व‍िजेता से भ‍िड़ेगी.  अब भारत को गोल्ड मेडल जीतने के लिए सेमीफाइनल समेत एक और मैच जीतना है. 

एश‍ियन गेम्स 2023 में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. महिला टीमों के मैच 19-25 सितंबर तक खेले जा रहे हैं. जबकि एशियन गेम्स के तहत पुरुष टीमों का टी20 टूर्नामेंट 27 सितंबर से 7 अक्टूबर तक खेला जाएगा. महिलाओं की तरह भारतीय पुरुष टीम भी सीधे क्वार्टरफाइनल मुकाबला ही खेलेगी. 

Asian Games 2023 की फुल कवरेज के ल‍िए क्ल‍िक करें 

10:04 AM (2 वर्ष पहले)

टीम इंड‍िया को म‍िला सेमीफाइनल का ट‍िकट, 2 मैच जीतते ही म‍िल जाएगा गोल्ड

Posted by :- Krishan Kumar

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मलेश‍िया के ख‍िलाफ एश‍ियन गेम्स 2023 के बार‍िश से बाध‍ित मैच में सेमीफाइनल में जगह बना ली है. यह मैच बार‍िश के कारण नहीं हो पाया और टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जाने का मौका म‍िल गया. दरअसल, टीम इंड‍िया की वरीयता बेहतर थी, इस कारण भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया. जब मैच रोका गया तो मलेश‍िया ने महज दो गेंदे खेली थीं, उसका स्कोर 1 रन था. 

चूंक‍ि बारिश के कारण मैच रद्द हो गया है, इसका मतलब है कि भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है. बारिश की कुछ रुकावटों के साथ यह शुरू होने वाला खेल था. लेकिन मलेश‍िया की पारी के दौरान एक बार फ‍िर से बार‍िश आ गई. इससे पहले मैच में टॉस में देरी हुई थी. लेकिन शेफाली, जेम‍िमा रोड्रिग्स और र‍िचा घोष की पारियों की बदौलत भारत ने 15 ओवर के मैच में में 173 रन बनाए. मलेशिया की टीम मैच में कुछ कर पाती, लेक‍िन उनकी पारी की दो गेंद के बाद ही बारिश ने खेल में खलल डाला. इसके बाद अंततः मैच रद्द करना पड़ा. 

9:07 AM (2 वर्ष पहले)

भारत मलेश‍िया का मैच बार‍िश के कारण रुका

Posted by :- Krishan Kumar

भारत मलेश‍िया का मैच बार‍िश के कारण रुका 

9:06 AM (2 वर्ष पहले)

भारत ने द‍िया मलेश‍िया को जीत के लिए 15 ओवर्स में 174 रनों का लक्ष्य

Posted by :- Krishan Kumar

भारत ने द‍िया मलेश‍िया को जीत के लिए 15 ओवर्स में 174 रनों का लक्ष्य 

8:59 AM (2 वर्ष पहले)

4,6,4, 4 आख‍िरी ओवर में ऋचा घोष का तूफान, भारत ने बनाए 173 रन

Posted by :- Krishan Kumar

आख‍िरी ओवर में  ऋचा घोष ने लगातार 4 गेंदों पर 18 रन बनाए. शेफाली वर्मा (67) जेम‍िमा रोड्रिग्स (47) बाद र‍िचा घोष (21) की तूफानी पारी खेली. वहीं भारतीय कप्तान स्मृत‍ि मंधाना ने 16 गेंदों पर 27 रन बनाए.

Advertisement
8:49 AM (2 वर्ष पहले)

भारत को दूसरा झटका शेफाली वर्मा आउट

Posted by :- Krishan Kumar

शेफाली वर्मा 39 गेंदों पर 67 रनों की धमाकेदारी खेलने के बाद आउट. 

8:36 AM (2 वर्ष पहले)

शेफाली वर्मा ने लगातार दो छक्के जड़े, टीम इंडिया का स्कोर 11 ओवर में 126/1

Posted by :- Krishan Kumar

शेफाली वर्मा ने लगातार दो छक्के जड़े, टीम इंडिया का स्कोर 11 ओवर में 126/1 

8:33 AM (2 वर्ष पहले)

31 गेंदों पर जड़ी शेफाली ने फ‍िफ्टी

Posted by :- Krishan Kumar

शेफाली वर्मा ने मलेश‍िया के ख‍िलाफ 31 गेंदों पर पचास प्लस का स्कोर जड़ा. 

8:31 AM (2 वर्ष पहले)

एश‍ियन गेम्स में टीम इंडिया कैसे जीतेगी गोल्ड, ये है पूरा गण‍ित

Posted by :- Krishan Kumar

क्ल‍िक करें: Asian Games 2023 Cricket: 3 मैच जीतते ही टीम इंडिया के पास क्रिकेट में गोल्ड मेडल झटकने का मौका, पाकिस्तान को भी चटाएंगे धूल... ये है समीकरण

8:28 AM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 100 के पार, शेफाली वर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी

Posted by :- Krishan Kumar

भारत का स्कोर 100 के पार, शेफाली वर्मा धमाकेदार बल्लेबाजी कर रही हैं. वह अब तक 47 रन बना चुकी हैं. 

Advertisement
8:16 AM (2 वर्ष पहले)

बार‍िश थमने के बाद टीम इंडिया ने शुरू की बल्लेबाजी, शेफाली और जेम‍िमा हैं क्रीज पर

Posted by :- Krishan Kumar

 बार‍िश थमने के बाद टीम इंडिया ने शुरू की बल्लेबाजी, शेफाली और जेम‍िमा हैं क्रीज पर. 

8:12 AM (2 वर्ष पहले)

भारत-मलेेश‍िया का मैच 15-15 ओवर का होगा, टीम इंड‍िया का स्कोर 60/1

Posted by :- Krishan Kumar

भारत-मलेेश‍िया का मैच 15-15 ओवर का होगा, टीम इंड‍िया का स्कोर 60/1, 8 बजकर 15 म‍िनट पर शुरू होगा खेल

7:56 AM (2 वर्ष पहले)

मैदान पर अभी भी कवर मौजूद

Posted by :- Krishan Kumar

भारत और मलेश‍िया के मैच में अभी भी मैदान पर कवर मौजूद हैं. ताजा अपडेट के ल‍िए हमारे साथ बने रहें. 

7:20 AM (2 वर्ष पहले)

मैच में अभी भी बार‍िश जारी

Posted by :- Krishan Kumar

भारत और मलेश‍िया के बीच एश‍ियन गेम्स 2023 के तहत हो रहे टी20 क्रिकेट मैच में अभी भी बार‍िश जारी है. 

7:14 AM (2 वर्ष पहले)

मलेश‍िया की प्लेइंग 11

Posted by :- Krishan Kumar

मलेशिया महिला (प्लेइंग इलेवन): आइना हामिजा हाशिम, विनीफ्रेड दुरैसिंगम (कप्तान), मास एलिसा, वान जूलिया (डब्ल्यू), माहिरा इज्जती इस्माइल, आइना नजवा, वान नोर ज़ुलैका, नूर एरियाना नात्स्या, ऐसा एलीसा, नूर दानिया स्यूहादा, निक नूर अतीला

Advertisement
7:09 AM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

Posted by :- Krishan Kumar

ये है टीम इंडिया की प्लेइंग 11 
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, कनिका आहूजा, ऋचा घोष (व‍िकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, मिन्नू मणि, राजेश्वरी गायकवाड़

7:06 AM (2 वर्ष पहले)

बार‍िश के कारण रुका भारत-मलेेश‍िया का मैच, टीम इंडिया का स्कोर 60/1

Posted by :- Krishan Kumar

 बार‍िश के कारण रुका भारत-मलेेश‍िया का मैच रुक गया है. इस समय टीम इंडिया का स्कोर 60/1 (5.4) है. व‍िकेट पर जेमिमा रोड्रिग्स (1) और शेफाली वर्मा (24) मौजूद हैं. 

7:02 AM (2 वर्ष पहले)

स्मृत‍ि मंधाना आउट, भारत को लगा पहला झटका

Posted by :- Krishan Kumar

मलेश‍िया के ख‍िलाफ भारत को लगा पहला झटका, स्मृत‍ि मंधाना को माहिरा इज्जती इस्माइल की गेंद पर आइना हामिजा हाशिम ने कैच किया. इस समय भारत का स्कोर 5.2 ओवर में 57 रन था. 

6:59 AM (2 वर्ष पहले)

शेफाली-स्मृत‍ि ने दी तेज शुरुआत, भारत का स्कोर 50 रन के पार

Posted by :- Krishan Kumar

5 ओवर में भारत ने 53 रन बना ल‍िए हैं, स्मृत‍ि (23) और शेफाली वर्मा (22) रन बनाकर क्रीज पर. 

6:54 AM (2 वर्ष पहले)

4 ओवर में 40 रन

Posted by :- Krishan Kumar

भारत ने 4 ओवर में 40 रन बना ल‍िए हैं. स्मृत‍ि मंधाना और शेफाली वर्मा हैं क्रीज पर  

Advertisement
6:53 AM (2 वर्ष पहले)

बाल बाल बचीं शफाली वर्मा

Posted by :- Krishan Kumar

18 रन के न‍िजी स्कोर पर शफली का कैच मलेश‍िया की फील्डर ने टपका द‍िया.  

6:50 AM (2 वर्ष पहले)

भारत की तेज शुरुआत

Posted by :- Krishan Kumar

 शेफाली-स्मृत‍ि ने क्वार्टर फाइनल में मलेश‍िया के ख‍िलाफ की धुआंधार शुरुआत की है और शुरुआती तीन ओवर में 26 रन बना लिए हैं. 

6:41 AM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया कर रही है पहले बल्लेबाजी, स्मृ‍त‍ि और शेफाली है क्रीज पर

Posted by :- Krishan Kumar

टीम इंडिया मलेश‍िया के ख‍िलाफ पहले कर रही है पहले बल्लेबाजी, स्मृ‍त‍ि और शेफाली हैं क्रीज पर 

Advertisement
Advertisement