scorecardresearch
 

Ashton Agar AUS vs ENG 1st ODI: सिक्सर बचाने के लिए बाउंड्री लाइन पर हवा में तैर गया खिलाड़ी, कभी नहीं देखी होगी ऐसी फील्डिंग!

इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले गए वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्टन एगर ने ऐसी फील्डिंग की जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा. एश्टन एगर ने इस अद्भुत फील्डिंग के जरिए अपनी टीम के लिए पांच रन बचा लिए. सोशल मीडिया पर एश्टन एगर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
एश्टन एगर
एश्टन एगर

इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम किया था. फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तानी टीम को पांच विकेट से मात दी थी. अब विश्व चैम्पियन बनने के बाद इंग्लिश टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में व्यस्त हो गई है. इसी कड़ी में 17 नवंबर को दोनों देशों के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया. एडिलेड ओवल में हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी  एश्टन एगर ने काफी सुर्खियां बटोरीं. 

दरअसल मैच के दौरान एश्टन एगर ने ऐसी फील्डिंग की जिसे देख कर आप दंग रह जाएंगे. एश्टन ने इस अद्भुत फील्डिंग के जरिए अपनी टीम के लिए पांच रन बचा लिए. यह पूरा वाकया पारी के 45वें ओवर में हुआ. पैट कमिंस द्वारा फेंके गए उस ओवर की आखिरी गेंद को मलान ने डीप-मिडविकेट के ऊपर से छक्के के लिए भेजना चाहा.

तब ऐसा लग रहा था कि गेंद छक्के के लिए चली भी जाएगी. लेकिन एश्टन एगर ने बाउंड्री लाइन के बाहर हवा में गोता लगाते हुए गेंद को पकड़ा और फिर गिरने से पहले ही क्षण भर में गेंद को मैदान के अंदर फेंक दिया. सोशल मीडिया पर एश्टन एगर के फील्डिंग की जमकर तारीफ की जा रही है. साथ ही फैन्स उनके करामाती फील्डिंग देखकर हैरान भी हैं.

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने 66 रनों पर ही चार विकेट खो दिए थे. इसके बाद जोस बटलर (29 रन)और डेविड मलान ने 52 रनों की पार्टनरशिप करके इंग्लैंड की पारी संभाली. बटलर तो आउट हो गए, लेकिन डेविड मलान विपक्षी टीम की धुलाई जारी रखी.

Advertisement

डेविड मलान ने 128 बॉल पर 134 रनों की पारी खेली जिसमें 12 चौके और चार छक्के शामिल रहे. डेविड विली ने भी आखिरी ओवरों में नाबाद 34 रनों की पारी खेली. मलान की शतकीय पारी का ही नतीजा था कि इंग्लिश टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 287 रनों का स्कोर खड़ा कर सकी.

ऑस्ट्रेलिया ने जीता मुकाबला

जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 46.5 ओवर में चार विकेट पर 291 रन बनाकर मैच जीत लिया. ओपनरों डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 86 और ट्रेविस हेड ने 69 रनों की पारी खेली. वहीं स्टीव स्मिथ 80 रन पर नाबाद लौटे. दोनों देशों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 19 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement