Australia Test Record, Team India: इंग्लैंड के खिलाफ चल रही एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट हराया. एडिलेड में खेले गए मौजूदा सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 275 रनों से जीत हासिल की.
एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम को किसी भी मुकाबले में हराना एक बड़ा उलटफेर माना जाता था. वहीं, पिछले कुछ वर्षों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की बादशाहत को काफी चोट पहुंची.
कई विवादों और ट्रांजिशन पीरियड से गुजरी ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी अपने घर में सबसे मजबूत टीम मानी जाती है. ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया की विकेटों पर हराना आसान नहीं होता है. लेकिन भारतीय टीम ने पिछले दो दौरों में ऑस्ट्रेलिया की इस बादशाहत को भी चुनौती दी है. दिलचस्प बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया में पिछले 5 सालों में 26 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के अलावा कोई और टीम ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच में नहीं हरा पाई है.
टीम इंडिया ने जीती लगातार दो सीरीज़
टीम इंडिया ने 2018-19 और उसके बाद 2020-21 में लगातार दो सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को मात दी है. दोनों मौकों पर भारत ने टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी. भारतीय टीम के अलावा किसी दूसरे टीम ने सीरीज जीत तो दूर एक टेस्ट मैच भी नहीं जीता है.
भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने अपना आखिरी टेस्ट नवंबर 2016 में दक्षिण अफ्रीका से हारा था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत के अलावा सभी मेहमान देशों के खिलाफ टेस्ट मुकाबले और सीरीज में जीत हासिल की है.
टीम इंडिया ने इस बीच ऑस्ट्रेलिया में 4 टेस्ट मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम 26 टेस्ट में से 19 में जीती है और 4 मुकाबले भारत के खिलाफ हारे हैं. बाकी 3 मुकाबले ड्रॉ रहे.
ऑस्ट्रेलिया सभी विवादों को दरकिनार करते हुए अभी भी अपने घर में बादशाहत कामय रखी है. उसे चुनौती सिर्फ भारतीय टीम ने ही दी है. ऑस्ट्रेलिया ने इस बीच पाकिस्तान, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले खेले हैं.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा एशेज टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है. ऑस्ट्रेलिया पहले दो मुकाबले में जीत के बाद MCG में भी जीत के साथ एशेज पर कब्जा बरकरार रखने की कोशिश करेगा. वहीं, इंग्लैंड के लिए तीसरे टेस्ट में भी वापसी आसान नहीं नजर आ रही है. इंग्लैंड के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने निराश किया है.