ENG vs AUS Ashes Series (Twitter) AUS vs ENG, 1st Test Live Score: मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. इंग्लैंड की टीम 147 रनों पर ऑलआउट हो गई है. इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट और ओपनर रोरी बर्न्स बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पांच विकेट झटके हैं.
पहले टेस्ट में ही बारिश ने खलल डाल दिया है. इंग्लैंड की पारी खत्म होने के बाद जब ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग आने वाली थी तभी बारिश शुरू हो गई.
Bucketing down. Will keep you updated on @FoxCricket #Ashes pic.twitter.com/II7IVV76t9
— Kath Loughnan (@KathLoughnan) December 8, 2021
एशेज़ की शुरुआत शानदार रही है. मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहली पारी में ही 147 रनों पर ऑलआउट कर दिया है. पहली बार ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी कर रहे पैट कमिंस ने पारी में पांच विकेट लिए हैं. इंग्लैंड की ओर से जॉस बटलर ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए, जबकि कप्तान जो रूट खाता भी नहीं खोल पाए.
We are all out for 147 in the first innings.
— England Cricket (@englandcricket) December 8, 2021
Scorecard: https://t.co/BdJMd4zjiz#Ashes pic.twitter.com/7L1y2fNM9Z
122 रन के स्कोर पर इंग्लैंड ने अपने 8 विकेट गंवा दिए. 8वां शिकार ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने किया. उन्होंने ओली रोबिंसन को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया.
Shivers down the spine! A ball we’ll remember forever! Unbelievable! #Ashes pic.twitter.com/Y5sgcpsyR2
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) December 8, 2021
इंग्लैंड टीम 6 रन ही और बना सकी थी कि 7वां बल्लेबाज भी पवेलियन लौट गया. क्रिस ग्रीन ने ओली पोप को अपना पहला शिकार बनाया. पोप 35 रन बनाकर जोस हेजलवुड के हाथों कैच आउट हुए.
ऑस्ट्रेलिया ने 112 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को छठा झटका दिया. मिचेल स्टार्क ने क्रीज पर जमने की कोशिश कर रहे जोस बटलर को पवेलियन भेजा. बटलर ने 39 रन की पारी खेली और ओली पोप के साथ 52 रन की पार्टनरशिप की.
इंग्लैंड टीम ने 5 विकेट गंवाकर अपना स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया है. विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और ओली पोप टीम को संभालने में जुटे हैं. दोनों के बीच फिफ्टी की पार्टनरशिप भी हो चुकी.
60 रन के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई. हसीब हमीद भी 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पैट कमिंस ने उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाया.
Captain Cummins strikes in the first over after lunch!
— ICC (@ICC) December 8, 2021
Haseeb Hameed departs after making 25, edging to Steve Smith.
Watch the #Ashes on https://t.co/MHHfZPyHf9 (in selected regions)!#WTC23 | #AUSvENG | https://t.co/pR2hqnigau pic.twitter.com/DmjhYKYDMZ
गाबा टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. टीम ने पहली पारी में 29 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए. इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट और ओपनर रोरी बर्न्स बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.