scorecardresearch
 
Advertisement

AUS vs ENG, 1st Test LIVE: ऑस्ट्रेलिया के आगे बेदम दिखा इंग्लैंड, 147 पर ऑलआउट

aajtak.in | 08 दिसंबर 2021, 10:51 AM IST

AUS vs ENG, 1st Test Live Score: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का आगाज हो गया है. दोनों टीम के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है.

ENG vs AUS Ashes Series (Twitter) ENG vs AUS Ashes Series (Twitter)

हाइलाइट्स

  • इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज शुरू
  • पहला टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा
  • इंग्लैंड ने टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
  • पहली पारी में 147 पर ऑलआउट हुआ Eng

AUS vs ENG, 1st Test Live Score: मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. इंग्लैंड की टीम 147 रनों पर ऑलआउट हो गई है. इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट और ओपनर रोरी बर्न्स बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पांच विकेट झटके हैं. 

10:51 AM (4 वर्ष पहले)

बारिश की वजह से रुक गया खेल

Posted by :- Mohit Grover

पहले टेस्ट में ही बारिश ने खलल डाल दिया है. इंग्लैंड की पारी खत्म होने के बाद जब ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग आने वाली थी तभी बारिश शुरू हो गई. 

10:14 AM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड की पहली पारी 147 पर खत्म

Posted by :- Mohit Grover

एशेज़ की शुरुआत शानदार रही है. मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहली पारी में ही 147 रनों पर ऑलआउट कर दिया है. पहली बार ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी कर रहे पैट कमिंस ने पारी में पांच विकेट लिए हैं. इंग्लैंड की ओर से जॉस बटलर ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए, जबकि कप्तान जो रूट खाता भी नहीं खोल पाए. 

9:44 AM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड के 8 बल्लेबाज आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

122 रन के स्कोर पर इंग्लैंड ने अपने 8 विकेट गंवा दिए. 8वां शिकार ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने किया. उन्होंने ओली रोबिंसन को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया.

9:37 AM (4 वर्ष पहले)

7वां इंग्लिश बल्लेबाज भी आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

इंग्लैंड टीम 6 रन ही और बना सकी थी कि 7वां बल्लेबाज भी पवेलियन लौट गया. क्रिस ग्रीन ने ओली पोप को अपना पहला शिकार बनाया. पोप 35 रन बनाकर जोस हेजलवुड के हाथों कैच आउट हुए.

Advertisement
9:27 AM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा

Posted by :- Shribabu Gupta

ऑस्ट्रेलिया ने 112 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को छठा झटका दिया. मिचेल स्टार्क ने क्रीज पर जमने की कोशिश कर रहे जोस बटलर को पवेलियन भेजा. बटलर ने 39 रन की पारी खेली और ओली पोप के साथ 52 रन की पार्टनरशिप की.

9:22 AM (4 वर्ष पहले)

बटलर और पोप के बीच फिफ्टी की पार्टनरशिप

Posted by :- Shribabu Gupta

इंग्लैंड टीम ने 5 विकेट गंवाकर अपना स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया है. विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और ओली पोप टीम को संभालने में जुटे हैं. दोनों के बीच फिफ्टी की पार्टनरशिप भी हो चुकी.

8:23 AM (4 वर्ष पहले)

आधी इंग्लिश टीम पवेलियन लौटी

Posted by :- Shribabu Gupta

60 रन के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई. हसीब हमीद भी 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पैट कमिंस ने उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाया. 

 

8:22 AM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड ने 29 रन पर 4 विकेट गंवाए

Posted by :- Shribabu Gupta

गाबा टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. टीम ने पहली पारी में 29 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए. इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट और ओपनर रोरी बर्न्स बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

Advertisement
Advertisement