scorecardresearch
 

BCCI की शीर्ष परिषद की बैठक में उठेंगे ये मुद्दे, कई बड़े फैसले लेगा भारतीय बोर्ड

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की शीर्ष परिषद की 20 सितंबर को होने वाली बैठक में यौन शोषणा रोकनाथ नीति को मंजूरी दी जाएगी. घरेलू क्रिकेटरों के मुआवजे के पैकेज पर बात होगी, जिसमें पहले ही काफी विलंब हो चुका है.

Advertisement
X
Apex Council meeting.
Apex Council meeting.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बैठक में यौन शोषणा रोकनाथ नीति को मंजूरी दी जाएगी
  • अब तक यौन शोषण की शिकायतों से निपटने के लिए बोर्ड की कोई नीति नहीं थी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की शीर्ष परिषद की 20 सितंबर को होने वाली बैठक में यौन शोषणा रोकनाथ नीति को मंजूरी दी जाएगी. घरेलू क्रिकेटरों के मुआवजे के पैकेज पर बात होगी, जिसमें पहले ही काफी विलंब हो चुका है.

अब तक यौन शोषण की शिकायतों से निपटने के लिए बोर्ड की कोई नीति नहीं थी. सीईओ राहुल जोहरी के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों के बाद बोर्ड ने आंतरिक समिति बनाई. जोहरी को आरोपों के कारण इस्तीफा देना पड़ा था.

पिछली बार 20 जून को हुई बैठक की ही तरह इस बार ही कोरोना महामारी के कारण प्रभावित 2020-21 सत्र के लिए घरेलू क्रिकेटरों को मुआवजा देने पर भी बात की जाएगा. पहली बार पिछले साल रणजी ट्रॉफी नहीं खेली गई, जिससे खिलाड़ियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा.

बोर्ड ने मुआवजे का पैकेज तैयार करने के लिए एक कार्यसमूह का गठन किया था, लेकिन उसकी अभी तक बैठक नहीं हुई है. उसकी बैठक शीर्ष परिषद की बैठक से पहले होगी और क्रिकेटरों को उम्मीद है कि जल्दी ही फैसला ले लिया जाएगा.

Advertisement

महिला क्रिकेटरों के लिए मुआवजे पर भी बात होगी. एजेंडे के तीसरे बिंदु में लिखा है, ‘महिला और पुरुष घरेलू क्रिकेटरों को मुआवजा देने पर बात की जाएगी.’

बैठक ऑनलाइन होगी क्योंकि पदाधिकारी 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल के बाकी सत्र के लिए यूएई में होंगे. टी20 विश्व कप की तैयारियों पर भी बात की जाएगी जो 17 अक्टूबर से यूएई में खेला जाना है.

Advertisement
Advertisement