scorecardresearch
 

सचिन, कुंबले सहित क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने दी हरभजन को जन्मदिन की बधाई

भारतीय क्रिकेट जगत के दिग्गजों अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली सहित अन्य लोगों ने रविवार को स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह को उनके 36वें जन्मदिन की बधाई दी.

Advertisement
X
हरभजन सिंह
हरभजन सिंह

भारतीय क्रिकेट जगत के दिग्गजों अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली सहित अन्य लोगों ने रविवार को स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह को उनके 36वें जन्मदिन की बधाई दी. तेंदुलकर और कोहली ने ट्विटर के जरिए हरभजन को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन की कामना की.

कुंबले और तेंदुलकर ने दी बधाई
कुंबले ने ट्वीट कर हरभजन को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन की हार्दिक बधाई हो हरभजन सिंह.' तेंदुलकर ने ट्वीट किया, 'जन्मदिन की बधाई हो भज्जी. भगवान आपको खुशियां और अच्छा स्वास्थ्य दे. आपका साल अच्छा बीते दोस्त.'

कोहली और रोहित शर्मा ने किया ट्वीट
कोहली ने ट्वीट किया, 'जन्मदिन की बधाई हो हरभजन. आपका साल सुखमय रहे. सुरेश रैना ने लिखा, 'जन्मदिन की बधाई हो हरभजन. आपको, गीता बसरा और आपके आने वाले बच्चे को ढेर सारा प्यार.' रोहित शर्मा ने कहा, 'मेरे सबसे पंसदीदा लोगों में से एक. जन्मदिन की बधाई हो भज्जु पा, हरभजन सिंह.'

Advertisement

लक्ष्मण और BCCI अध्यक्ष ने दी मुबारकबाद
लक्ष्मण ने ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा, 'जन्मदिन मुबारक हो हरभजन. मेरी आशा है कि आपका हर दिन प्यार और खुशियों से भरा हो.' भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा, 'हरभजन को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपका साल सुखमय हो.'

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने भी हरभजन को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी. शिखर धवन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हरभजन पाजी, जन्मदिन की हार्दिक बधाई. रब राखा.'

भज्जी ने लिए हैं कुल 711 विकेट
हरभजन ने अपने करियर में अब तक 103 टेस्ट मैच और 236 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. इसके साथ ही उन्होंने 28 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेले हैं. उन्होंने सभी प्रारूपों में कुल 711 विकेट लिए हैं. कोहली इस समय नवनियुक्त कोच अनिल कुंबले के नेतृत्व में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में हैं. इस माह भारतीय टीम चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगी.

Advertisement
Advertisement