बेंगलुरू पुलिस ने क्रिकेटर अमित मिश्रा को उत्पीड़न के मामले में हिरासत में लेकर तीन घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद उनको आईपीसी की धारा 325 और 354 ए के तहत गिरफ्तार किया गया, लेकिन तुरंत जमानत दे दी गई. हालांकि अमित मिश्रा ने बाहर निकल कर कहा कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था.
गौरतलब है कि अमित मिश्रा को पुलिस ने महिला उत्पीड़न के इस मामले में पूछताछ के लिए अमित मिश्रा को नोटिस भेजा था. उसी के तहत बेंगलुरु में पुलिस ने उनसे लगभग तीन घंटे तक पूछताछ की.
आरोप लगाने वाली महिला ने बताया कि बेंगलुरु के एक होटल में उनके साथ अमित ने बुरा बर्ताव किया था. आरोप है कि अमित ने महिला का यौन उत्पीड़न किया और उनके साथ मारपीट भी की थी. होटल के सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई थी. इस मामले में 27 सितंबर को अमित मिश्रा के खिलाफ महिला ने एफआईआर दर्ज कराई थी.