scorecardresearch
 

आईपीएल-9 में पुणे की तरफ से खेलेंगे सौरभ तिवारी, एल्बी मोर्केल

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 9वें संस्करण की नई फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने गुरुवार को भारत के सौरभ तिवारी और दक्षिण अफ्रीका के एल्बी मोर्केल को अपनी टीम में शामिल किया. आईपीएल का नौवां संस्करण नौ अप्रैल से 29 मई 2016 के बीच खेला जाएगा.

Advertisement
X
सौरभ तिवारी और एल्बी मोर्केल
सौरभ तिवारी और एल्बी मोर्केल

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 9वें संस्करण की नई फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने गुरुवार को भारत के सौरभ तिवारी और दक्षिण अफ्रीका के एल्बी मोर्केल को अपनी टीम में शामिल किया. आईपीएल का नौवां संस्करण नौ अप्रैल से 29 मई 2016 के बीच खेला जाएगा.

पुणे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रघु अय्यर ने एक बयान जारी कर कहा, ‘आगामी सत्र के लिए हमें सौरभ तिवारी और एल्बी मोर्केल को अपनी टीम में शामिल कर खुशी हो रही है. दोनों ने आईपीएल में खुद को साबित किया है. दोनों हमारी टीम को मजबूती देंगे.’

आईपीएल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ‘पुणे ने अपनी टीम को मजबूत करते हुए सौरभ तिवारी और हरफनमौला खिलाड़ी एल्बी मोर्केल को शामिल किया है. दोनों आईपीएल के पिछले संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा थे.’

उन्होंने कहा, ‘पुणे ने नीलामी में अच्छे खिलाड़ियों को चुना है. उन्होंने केविन पीटरसन, मिशेल मार्श, महेंद्र सिंह धोनी, रविचंद्रन अश्विन और अजिंक्य रहाणे को ड्राफ्ट के जरिए अपनी टीम में शामिल किया है.’

Advertisement
Advertisement