Afghanistan vs Sri Lanka: Afghanistan vs Sri Lanka: एशिया कप 2023 में मंगलवार (5 सितंबर) को एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 2 रनों से हराया. मैच में अफगानिस्तान को 292 रनों का टारगेट मिला था.
इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 37.4 ओवर में 289 रन बना दिए थे. मगर विकेट नहीं होने के कारण टीम यहीं ढेर हो गई और मैच हार गई. दरअसल, अफगानिस्तान को एशिया कप के सुपर-4 में क्वालिफाई करने के लिए 37.1 ओवर में 292 रनों का टारगेट चेज करना था.
दूसरे छोर पर मजबूर खड़े रहे राशिद
इसके लिए टीम ने पूरी ताकत लगाई और एक समय पर आकर क्वालिफाई करने की दहलीज पर भी आ गई थी. मगर लगातार गिरते विकेटों के कारण अफगानिस्तान क्वालिफाई करना तो दूर मैच तक नहीं बचा सकी. यदि अफगानिस्तान यह मैच 37.1 ओवर में जीतता तो यह उसकी श्रीलंका पर सबसे बड़ी जीत होती और वो सुपर-4 में भी पहुंच जाता. यह अपने आप में इतिहास होता.
अफगानिस्तान के स्टार प्लेयर राशिद खान 16 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाकर दूसरे छोर पर खड़े रहे और लगातार गिरते विकेट के कारण मैच नहीं बचा सके. राशिद दूसरे छोर पर खड़े बेबस दिख रहे थे. टीम के लिए मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 32 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 6 चौके जमाए.
A thriller in Lahore 😯
— ICC (@ICC) September 5, 2023
Sri Lanka sneak home by two runs against a spirited Afghanistan side to book a Super 4 spot in #AsiaCup2023 👊#AFGvSL | 📝: https://t.co/mGlQ6ex6uJ pic.twitter.com/XDPFbc4jvd
उनके अलावा कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 66 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली. रहमत शाह ने 40 गेंदों पर 45 रन बनाए. जबकि श्रीलंका के लिए तेज गेंदबाज कसुन रजिथा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.
श्रीलंका ने 50 ओवर में बनाए थे 291 रन
बता दें कि मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 8 विकेट गंवाकर 291 रन बनाए. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 84 गेंदों पर 92 रन बनाए. उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके जमाए. श्रीलंका के लिए कुसल के अलावा कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी नहीं लगा सका. जबकि अफगानिस्तान के लिए तेज गेंदबाज गुलबदीन नाइब ने 4 विकेट झटके थे.