चेन्नई सुपर किंग्स भले ही प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जरूरी 16 अंक के कट-ऑफ तक पहुंच गई हो, लेकिन वह शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले आईपीएल मैच में जीत के जरिये शीर्ष पर अपना स्थान मजबूत करना चाहेगी. चेन्नई में यह मुकाबला रात 8.00 बजे से खेला जाएगा.
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम ने दो हार के बाद फिर से वापसी की. उसने शेन वॉटसन की आक्रामक पारी की बदौलत मंगलवार की रात अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद पर छह विकेट से जीत दर्ज की. अब मेजबान टीम इसी लय को जारी रखना चाहेगी.
#AnbuDen Thala, Ready to welcome all the rumbling whistles and the #Yellove bleach today! #CSKvMI #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/5dvxKZcMTR
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 26, 2019
दूसरी तरफ मेहमान टीम 10 मैचों में 12 अंक से तीसरे स्थान पर है, वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के बाद यहां पहुंची है और प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रखने के लिए बेताब होगी.
चेन्नई सुपर किंग्स ने वॉटसन के फॉर्म में वापसी का स्वागत किया, लेकिन टीम उम्मीद कर रही होगी कि सुरेश रैना, अंबति रायडू और केदार जाधव नॉकआउट चरण से पहले फॉर्म में आ जाएं. जाधव का फॉर्म में वापसी करना अहम है क्योंकि वर्ल्ड कप इस टूर्नामेंट के बाद ही है.
गेंदबाजों ने अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता में बड़ी भूमिका अदा की है, विशेषकर घरेलू मैदान पर जहां की पिच काफी धीमी है. वहीं काफी सुधार करने वाले दीपक चाहर आने वाले मैचों में शुरुआत और अंतिम ओवरों में अपनी चतुर गेंदबाजी से काफी अहम होंगे.
See the ball, hit the ball 👊🏻#OneFamily #CricketMeriJaan #MumbaiIndians #CSKvMI @YUVSTRONG12 pic.twitter.com/OPco328shO
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 26, 2019
16 विकेट चटकाकर टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर चल रहे गेंदबाज इमरान ताहिर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में विकेट नहीं चटका सके, लेकिन इस दक्षिण अफ्रीकी अनुभवी क्रिकेटर से साथी स्पिनरों रवींद्र जडेजा और हरभजन सिंह के साथ मिलकर मुंबई इंडियंस के ताकतवर बल्लेबाजी लाइन अप को तोड़ने की उम्मीद की जाएगी.
मुंबई इंडियंस के लिए सफर अब तक उतार चढ़ाव भरा रहा है और शुरुआती चरण के अंत में उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरूरत होगी. रोहित शर्मा के रूप में टीम के पास चतुर कप्तान हैं, जो आगे बढ़कर टीम की अगुवाई करते हैं और साथ ही उनके पास मजबूत बल्लेबाजी इकाई है, जिसमें क्विंटन डि कॉक, कीरोन पोलार्ड और पंड्या बंधु- हार्दिक और क्रुणाल शामिल हैं.