scorecardresearch
 

IPL: मैच जीतकर लौटने पर गांगुली ने किया ऐसा वेलकम कि भावुक हो गए पंत

पंत ने नाबाद 78 रनों की पारी खेली और छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. इस रोमांचक जीत के बाद भारत के पूर्व कप्तान गांगुली ने मैदान पर जाकर उन्हें उठा लिया.

Advertisement
X
iplt20.com
iplt20.com

दिल्ली कैपिटल्स को राजस्थान रॉयल्स पर धमाकेदार जीत दिलाने के बाद ऋषभ पंत बेहद उत्साहित हैं. मैच के बाद पंत ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स पर छह विकेट से मिली जीत के बाद जब सौरव गांगुली ने उन्हें उठाया तो ‘बहुत खास ’ महसूस हुआ. मैच के बाद गांगुली मैदान पर भागे और 21 साल के पंत को गोद में उठा लिया.

पंत ने नाबाद 78 रनों की पारी खेली और छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. इस रोमांचक जीत के बाद भारत के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स टीम के मौजूदा एडवाइजर गांगुली ने मैदान पर जाकर उन्हें उठा लिया. अपने साथी खिलाड़ी पृथ्वी शॉ से बातचीत में पंत ने कहा ,‘मैच खत्म होने के बाद बाहर आने पर हर कोई प्यार बरसा रहा था. सौरव सर ने जब मुझे उठाया तो वह पल खास था. वह अलग ही अनुभव था.’

Advertisement

उन्होंने कहा ,‘हम टीम के लिए बड़े मैचों में फिनिशर की भूमिका निभाने की बात करते हैं और जब ऐसा कर पाते हैं तो बहुत खास लगता है.’ अपनी पारी के बारे में उन्होंने कहा,‘ यह अद्भुत अहसास है खासकर जब तुम (शॉ) मैदान पर थे. हमें पता था कि हम फिनिश कर लेंगे.’

वर्ल्ड कप टीम के लिए नहीं चुने गए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि चयन का मसला उनके जेहन में घूम रहा था. उन्होंने कहा ,‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. टीम की जीत में योगदान देना अच्छा लगता है. मैं झूठ नहीं बोलूंगा, लेकिन चयन का ख्याल मेरे दिमाग में लगातार था.’

मैच के बाद गांगुली ने ट्विटर पर लिखा, 'ऋषभ पंत और पार्थ जिंदल तुम इसके हकदार हो. तुम बेहतरीन हो.'

पंत को 30 मई से होने इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले विश्व कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है, लेकिन राजस्थान के खिलाफ बेतहतरीन बल्लेबाजी करके उन्होंने यह दर्शाया कि वह भविष्य के सितारे हैं.

Advertisement
Advertisement