scorecardresearch
 

Women's World Cup: मिताली ब्रिगेड को बांग्लादेश के खिलाफ हर हाल में चाहिए जीत, ढिलाई बरती तो होगा बड़ा नुकसान

भारतीय टीम अभी तक निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. उसने 5 मैचों में 2 मैच जीते हैं. उसे महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

Advertisement
X
Team India (@BCCIWomen)
Team India (@BCCIWomen)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला वर्ल्ड कप में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से
  • सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए जीत दर्ज करनी होगी

IND Women vs BAN Women: भारतीय टीम को महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. मंगलवार को हैमिल्टन में यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे से खेला जाएगा.

भारतीय टीम अभी तक निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. उसने 5 मैचों में 2 मैच जीते हैं, लेकिन उसे तीन मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दोनों मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी थी.

टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही

भारत की परेशानी यह है कि टीम इकाई के तौर पर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. कभी बल्लेबाज चलती हैं, तो गेंदबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पातीं और जब गेंदबाज उम्मीद जगातीं हैं तब बल्लेबाज असफल हो जाती हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन गेंदबाज नहीं चलीं. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 278 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था. उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 134 रनों पर आउट हो गई थी.

भारत ने पिछले मैच में आलराउंडर दीप्ति शर्मा को बाहर करके शेफाली वर्मा को मौका दिया था, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ. बल्लेबाजी में शानदार लय हासिल करने वाली हरमनप्रीत कौर का ऑफ स्पिनर के रूप में अभी तक उपयोग नहीं किया गया है.

Advertisement

यह देखना होगा कि बांग्लादेश के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच के लिए शेफाली पर विश्वास बनाए रखा जाता है या यास्तिका भाटिया फिर स्मृति मंधाना के साथ पारी का आगाज करती हैं.

कप्तान मिताली राज का फिर चलेगा बल्ला?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच का सकारात्मक पहलू कप्तान मिताली राज का फिर से रन बनाना रहा. वह इससे पहले दो मैचों में नहीं चल पाई थीं. स्मृति मंधाना भी बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगी.

भारतीय टीम अब ऐसी स्थिति में है कि वह बांग्लादेश को हल्के से लेने की गलती कतई नहीं कर सकती है और ऑलराउंडर स्नेह राणा भी ऐसा मानती हैं. स्नेह ने कहा, ‘माहौल सकारात्मक है. हार के बाद मनोबल टूट जाता है, लेकिन हम कल (मंगलवार) के मैच से पहले अच्छी मानसिक स्थिति में हैं, हम जीत के लिए खेलेंगे, रन रेट उसके बाद आता है,.’

बांग्लादेश ने अब तक सभी टीम को कड़ी चुनौती दी है, जबकि वह पाकिस्तान को हराने में सफल रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले मैच में बांग्लादेश 141 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया था. उसकी गेंदबाजी अच्छी है, लेकिन बल्लेबाजी उसके लिए चिंता का विषय है.

टीमें इस प्रकार हैं-

भारत: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़ पूनम यादव.

Advertisement

बांग्लादेश: निगार सुल्ताना (कप्तान), सलमा खातून, रुमाना अहमद, फरगना हक, जहांआरा आलम, शमीमा सुल्ताना, फहीमा खातून, ऋतु मोनी, मुर्शिदा खातून, नाहिदा अख्तर, शर्मिन अख्तर, लता मंडल, शोभना मोस्तरी, फरिहा तृष्णा, सुरैया आज़मिन, संजीदा अख्तर मेघला.

Advertisement
Advertisement