ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका से डरबन टेस्ट 118 रनों से जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज एक विकेट की जरूरत थी, जिसे उसने टेस्ट के पांचवें दिन चौथे ही ओवर में हासिल कर लिया. आखिरी विकेट के रूप में क्विंटन डि कॉक (83) को जोश हेजलवुड ने एलबीडब्ल्यू कर दिया. 417 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम अपनी दूसरी पारी में 298 रनों पर सिमट गई. मोर्ने मोर्कल (3) नाबाद लौटे. अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 162 रन बनाए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया का पहली पारी में 351 और दूसरी पारी में 227 का स्कोर रहा. टेस्ट में कुल 9 विकेट लेने वाले मिशेल स्टार्क प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
इसके साथ ही मेहमान टीम ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. चौथे दिन मिशेल स्टार्क ने अपनी अंतिम दो गेंदों पर विकेट चटकाए थे और उनके पास आज हैट्रिक बनाने का मौका था, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क (4 विकेट) के अलावा हेजलवुड ने 3, जबकि पैट किमिंस और मिशेल मार्श ने 1-1 विकेट निकाले. सीरीज का दूसरा टेस्ट पोर्ट एलिजाबेथ में 9 मार्च से खेला जाएगा.
चौथे दिन एडेन मार्करम ने अपने संयम और जज्बे का शानदार नमूना पेश किया. लेकिन उनके आउट होते हुए मिशेल स्टार्क ने दक्षिण अफ्रीका के निचले क्रम को बिखेर दिया. मेजबान टीम ने खराब रोशनी के कारण चौथे दिन खेल समाप्त किए जाने तक नौ विकेट पर 293 रन बनाए थे.

मार्करम
मार्करम ने 143 रन बनाकर अपने पिछले सर्वोच्च स्कोर की बराबरी की. उन्होंने थेनिस डि ब्रूएन (36) के साथ पांचवें विकेट के लिए 87 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट पर 49 रन के स्कोर से उबारा. बाद में मार्करम और क्विटंन डि कॉक (नाबाद 81) ने छठे विकेट के लिए 147 रन की साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका की उम्मीद जगाई थी.
सलामी बल्लेबाज मार्करम ने पांच घंटे 40 मिनट तक क्रीज पर पांव जमाए रखे. उन्होंने अपने करियर का तीसरा शतक पूरा किया, लेकिन दिन के अंतिम क्षणों में मिशेल मार्श उनकी एकाग्रता भंग करने में सफल रहे, जिनकी गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर टिप पेन के दस्तानों में पहुंची. मार्कराम ने 218 गेंदें खेलीं और 19 चौके लगाए.