scorecardresearch
 

डरबन टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका पर दबदबा, बढ़त 400 के पार

डरबन टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेजबान साउथ अफ्रीका पर अपना दबदबा बना लिया है.

Advertisement
X
स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

डरबन टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेजबान साउथ अफ्रीका पर अपना दबदबा बना लिया है. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 9 विकेट गंवा कर 213 रन बना लिए हैं.

साउथ अफ्रीका पर कंगारुओं को पहली पारी में 189 रनों की बढ़त हासिल हुई थी, जिसके आधार पर ऑस्ट्रेलिया अब मेजबान टीम से 402 रन आगे है. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरून बैंक्रॉफ्ट ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी की अच्छी शुरुआत की थी. बैंक्रॉफ्ट ने डेविड वॉर्नर (28) के साथ मिलकर 56 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी. इसी स्कोर पर कैगिसो रबाडा ने वॉर्नर को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

इसके बाद, साउथ अफ्रीका के लिए पिछली पारी में पांच विकेट लेने वाले केशव महाराज ने ख्वाजा को क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट कर टीम का दूसरा विकेट भी गिरा दिया.

Advertisement

बैंक्रॉफ्ट ने कप्ताव स्टीव स्मिथ (38) के साथ 37 रन जोड़े और टीम को 100 के आंकड़े के पार पहुंचाया, लेकिन महाराज ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की कोशिश पर पानी फेरा.

महाराज ने बैंक्रॉफ्ट को क्विंटन के हाथों स्टंप आउट करा टीम का अहम विकेट गिरा दिया. बैंक्रॉफ्ट ने 83 गेंदों का सामना कर 10 चौके लगाए.

स्मिथ के साथ शॉन मार्श (33) ने 38 रन जोड़े और टीम को 146 के स्कोर तक पहुंचाया. इसी स्कोर पर डीन एल्गर ने स्मिथ को एल्बीडब्लू आउट कर दिया. स्मिथ के आउट होने के बाद ही ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी बिखर गई. 156 के स्कोर पर शॉन मार्श मोर्न मोर्केल की गेंद पर एबी डिविलियर्स के हाथों लपके गए.

कोच शास्त्री को पसंद आया रैना का एग्रेसिव स्टाइल, दिया ये बयान

इसके बाद, टीम की पारी संभालने आए मिशेल मार्श (6), टिम पेन (14), मिशेल स्टार्क (7) और नेथन लियोन (2) ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं पाए और जल्द ही पवेलियन लौट गए.

फिलहाल कंगारू टीम का 1 विकेट बाकी है और पैट कमिंस (17) और जोश हेजलवुड (4) क्रीज पर हैं. साउथ अफ्रीका की ओर से दूसरी पारी में अब तक सबसे ज्यादा विकेट मोर्ने मोर्केल और केशव महाराज (3-3) ने लिए हैं. वहीं रबाडा को दो और एल्गर को 1 विकेट मिला.

Advertisement

इससे पहले मिशेल स्टॉर्क (5/34) की घातक गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी 162 रनों पर समेट दी. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 351 रन बनाए थे.

साउथ अफ्रीका के लिए एबी डिविलियर्स ने पहली पारी में सबसे अधिक नाबाद 71 रन बनाए. इस पारी में स्टॉर्क ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए, वहीं लियोन को तीन सफलताएं (3/50) मिलीं. जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने भी एक-एक विकेट हासिल किए.

Advertisement
Advertisement