scorecardresearch
 

90 overs, 335 runs and NO wickets: जब लक्ष्मण-द्रविड़ ने कोलकाता में किया था क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा 'जादू', कंगारुओं का गुरूर क‍िया चकनाचूर

14 मार्च 2001: कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने अविश्वसनीय साझेदारी की थी. इसी के बाद लक्ष्मण को 'वेरी वेरी स्पेशल' और द्रविड़ को 'द वॉल' का का खिताब मिला.

Advertisement
X
VVS Laxman and Rahul Dravid (Getty)
VVS Laxman and Rahul Dravid (Getty)

On this day 14 March in 2001: 14 मार्च क्रिकेट इतिहास का बेहद खास दिन है. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने पूरे दिन 90 ओवर फेंके, लेकिन एक भी विकेट भी नहीं ले पाए और उनके खिलाफ 335 रनों की पहाड़-सी पार्टनरशिप हो गई. जी हां! 23 साल पहले 2001 में आज ही के दिन कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने ऐसी साझेदारी की, जिसने ऑस्ट्रेलिया का गुरूर तोड़ डाला था. इसी के बाद लक्ष्मण को 'वेरी वेरी स्पेशल' और द्रविड़ को 'द वॉल' का खिताब मिला. 

क्या हुआ था AUS के खिलाफ 2001 के कोलकाता टेस्ट में

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन की सुबह भारत के लिए कुछ भी अनुकूल नहीं था. मुंबई में पहला टेस्ट हार चुकी भारतीय टीम कोलकाता के ईडन गार्डन्स में फॉलोऑन पारी खेल रही थी.  तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर भारत का स्कोर 254/4 रन था और वह ऑस्ट्रेलिया से अब भी 20 रन पीछे था. भारत की हार सामने दिख रही थी, लेकिन लक्ष्मण 109 बना कर अब भी क्रीज पर जूझ रहे थे. राहुल द्रविड़ 155 गेंदों में 7 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे.

 14 मार्च को लक्ष्मण का चमत्कार और द्रविड़ बन गए दीवार

लेकिन, चौथे दिन कुछ ऐसा हुआ, जिसके बारे में किसी ने सोचा  तक नहीं था. पूरे दिन की बल्लेबाजी में भारत का एक भी विकेट नहीं गिरा और स्कोर 589/4 रन था. यानी लक्ष्मण और द्रविड़ पूरे दिन पिच पर मौजूद रहे. दोनों ने 90 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 335 रन जोड़ डाले. तब तक 5वें विकेट के लिए लक्ष्मण (नाबाद 275) और द्रविड़ (नाबाद 155 रन) 357 रन जोड़ चुके थे. 

Advertisement
VVS Laxman and Rahul Dravid
वीवीएस लक्ष्मण-राहुल द्रविड़ (Getty)

पांचवें दिन कुल 376 रनों की भागीदारी के बाद लक्ष्मण अविश्वसनीय 281 रनों की पारी खेलकर लौटे, जबकि द्रविड़ 180 रन बनाकर रन आउट हुए. भारत ने अपनी फॉलोआन पारी 657/7 पर घोषित कर दी. 

फॉलोओन के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 171 रनों से पीटा

आखिरकार ऑस्ट्रेलिया के समक्ष जीत के लिए 384 रनों का लक्ष्य रखने के बाद भारत ने इतिहास रच दिया. हरभजन सिंह की गेंद को पैड पर लेते ही पुछल्ले ग्लेन मैक्ग्रा पकड़े गए और अंपायर एसके बंसल ने उंगली उठा दी. इसके साथ ही भारत ने यह टेस्ट मैच 171 रनों से जीत लिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम 68.3 ओवरों में 212 रन बनाकर ढेर हो गई. 

इसके साथ ही फॉलोओन के बावजूद टेस्ट में जीत का यह महज तीसरा उदाहरण बना. वैसे अब तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चार बार यह कारनामा हो चुका है. पिछले साल न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड ने 1 रन से हराकर यह अनोखा रिकॉर्ड बनाया. 

फॉलोऑन के बावजूद जीते गए टेस्ट मैचों के नतीजे

सिडनी, 1894: इंग्लैंड 10 रनों से जीता 
लीड्स, 1981: इंग्लैंड 18 रनों से जीता
कोलकाता, 2001: भारत 171 रनों से जीता 
वेलिंग्टन, 2023 : न्यूजीलैंड 1 रन से जीता 

इसके बाद चेन्नई में खेला गया सीरीज का आखिरी टेस्ट भी भारत ने जीत लिया. 2-1 सीरीज अपने नाम कर टीम इंडिया ने स्टीव वॉ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का टेस्ट क्रिकेट में लगातार 10वीं सीरीज जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड का सपना चकनाचूर कर दिया. उस समय भारतीय टीम की कमान सौरव गांगुली के हाथों में थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement