2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से खेल रही है. इससे ठीक पहले टूर्नामेंट में टीम के सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद शमी के घर पर 11 मौलवियों ने कुरान का पाठ किया.
अमरोहा के साहसपुर-अलीनगर गांव स्थित उनके घर पर यह आयोजन बुधवार को किया गया. इसके साथ ही गांव के सभी चार मस्जिदों में भी टीम इंडिया की जीत के लिए दुआएं मांगी गईं.
इन मौलवियों में से एक ने बताया कि दुआएं केवल शमी के अच्छे प्रदर्शन के लिए नहीं बल्कि टीम की जीत के लिए भी मांगी गईं.
शमी के पिता से जब यह पूछा गया कि 11 मौलवियों से पाठ क्यों कराया गया तो उन्होंने बताया कि टीम में 11 क्रिकेटर हैं और इनमें से प्रत्येक के लिए एक-एक मौलवी ने पाठ किया.