भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में धमाल मचा दिया है. विराट कोहली ने केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में 79 रनों की पारी खेली, इस दौरान विराट बेहतरीन टच में नज़र आए. कोहली भले ही शतक ना लगा पाए हो लेकिन उन्होंने फैन्स का दिल जीत लिया है.
किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट कोहली युवाओं के दिलों की धड़कन हैं. साथ ही वह स्टाइल आइकॉन भी हैं. दिल्ली के रहने वाले विराट कोहली अपनी लैविश लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. विराट कोहली के पास शानदार कार कलेक्शन है, बेहतरीन घड़ियां हैं और दिल्ली-मुंबई में घर भी है.
विराट कोहली के कार कलेक्शन को देखें, तो उनके पास 4 करोड़ रुपये तक की महंगी गाड़ी है. विराट के पास करीब आधा दर्जन से ज्यादा कार हैं, जो सभी लग्ज़री हैं. विराट के पास Bentley Flying Spur कार है, जिसकी कीमत करीब 3.80 करोड़ रुपये तक है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंग कोहली के पास Audi Q8, Land Rover Vogue, R8 V10 Plus, R8LMX, Audi RS5 और Bentley Continental GT जैसी गाड़ियां हैं. विराट कोहली गाड़ियों के कुछ ब्रांड को एन्डोर्स भी करते हैं.
विराट कोहली वैसे दिल्ली के रहने वाले हैं, लेकिन बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा के साथ शादी करने के बाद उन्होंने मुंबई में भी अपना घर बनाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने शादी के बाद मुंबई में जो घर खरीदा उसकी कीमत तब करीब 34 करोड़ रुपये थी.
भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों के मामले में विराट कोहली नंबर एक पर आते हैं. विराट कोहली की नेट वर्थ 600 करोड़ से ज्यादा की है. मौजूदा वक्त में विराट कोहली हर साल 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हैं.
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोई भी पोस्ट करने के लिए पांच करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. भारत में वह नंबर एक हैं, जबकि दुनिया में ये मुकाम रोनाल्डो के नाम है जो 12 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.