scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Vamika Birthday Photos: एक साल की हुई वमिका, कोहली और अनुष्का ने इस अंदाज में सेलिब्रेट किया बर्थडे

Vamika
  • 1/8

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वमिका बुधवार (11 जनवरी) को एक साल की हो गई. उनका यह जन्मदिन काफी स्पेशल रहा. कोहली और अनुष्का ने वमिका का पहला बर्थडे साउथ अफ्रीका के केपटाउन में मनाया.

Virat Kohli and Anushka Sharma Daughter Birthday
  • 2/8

दरअसल, विराट कोहली टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं. इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी यानी तीसरा टेस्ट केपटाउन में 11 जनवरी से हुआ. इसी दौरान वमिका का बर्थडे मनाया गया.

Anushka Sharma with Vamika
  • 3/8

अनुष्का ने बेटी वमिका को 11 जनवरी 2021 को जन्म दिया था. उस दौरान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे. तब उन्होंने चार टेस्ट की सीरीज का पहला ही मैच खेलकर छुट्टी ले ली थी. इसके बाद वे अनुष्का के साथ मुंबई में ही मौजूद रहे थे.

Advertisement
Kohli and Family
  • 4/8

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने जन्म के बाद से ही बेटी वमिका को पत्रकारों और फोटोग्राफर्स की नजर से बचाए रखा है. अब तक वमिका की क्लियर फोटो लोगों के सामने नहीं आई है. जितनी भी फोटोज हैं, वे बैक या साइड से ली गई हैं.

Virat Kohi and Anushka
  • 5/8

अनुष्का ने वमिका और कोहली के साथ वाली कुछ फोटो शेयर कीं. साथ ही उन्होंने लिखा- सूरज काफी उज्जवल था. रोशनी शानदार थी. टेबल भी फुल थी. साथ ही हमारी बेटी एक साल की हो गई. लोगों के बधाई संदेश के साथ यह शाम और भी शानदार हो गई. बबल में रहते हुए मैं आपके पहले बर्थडे को लेकर चिंतित थी.

Kohli and Anushka
  • 6/8

मंगलवार (11 जनवरी) को वमिका के साथ भारतीय टीम के मुख्‍य कोच राहुल द्रविड़ का भी बर्थडे था. विराट कोहली के बगैर ही ड्रेसिंग रूम में राहुल द्रविड़ का बर्थडे मनाया गया. इसको लेकर कोहली की सोशल मीडिया पर आलोचना भी हुई.

Virat Kohli Marriage with Anushka
  • 7/8

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों 11 दिसंबर 2017 को शादी के बंधन में बंध गए. कोहली और अनुष्का की शादी इटली में बेहद ही करीबी रिश्तेदारों के बीच हुई थी.

Virat Kohli and Family
  • 8/8

All Photo Credit: Instagram

Advertisement
Advertisement