भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की शादी को आज (11 दिसंबर) को 4 साल हो गए हैं. इस कपल को प्यार से विरुष्का कहा जाता है. दोनों अब पेरेंट्स भी बन गए हैं. उनकी बेटी का नाम वामिका है. विरुष्का अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. फैंस ने भी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दी हैं.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 11 दिसंबर 2017 को शादी के बंधन में बंधे थे. उन्होंने इटली में शादी की थी और बिल्कुल ही खास लोगों को बुलाया था. यह उस साल की सबसे खास शादियों में से एक रही थी.
Now that the wedding season is on full swing, I miss the Virushka wedding era, this wedding had me on my toes and it wasn’t even mine. My girl made such a beautifullllll bride 🥺🥺❤️ pic.twitter.com/nu8FgXV9ij
— 𝒻𝒶𝑒. (@twirlingtales) December 5, 2021
यह विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी के समय की मेंहदी और हल्दी की सेरेमनी के दौरान की फोटोज हैं. फैंस ने सोशल मीडिया पर यह फोटोज शेयर कर विरुष्का को बधाई भी दी हैं.
शादी के बाद चौथे साल में ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पैरेंट्स भी बने. 11 जनवरी 2021 में उनके घर बेटी ने जन्म लिया, जिसका नाम उन्होंने वमिका रखा. विरुष्का ने अब तक वमिका का चेहरा सही तरीके से किसी को नहीं दिखाया है.
जिस समय विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपनी शादी की चौथी सालगिरह मना रहे हैं. उसी दिन उनकी बेटी वमिका को भी 11 महीने पूरे हुए हैं. कई मौकों पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर बेटी के साथ फोटोज शेयर कीं.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की पहली मुलाकात एक शैंपू एड के दौरान हुई थी. विराट ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था. कोहली ने बताया था कि पहली मुलाकात में नर्वस होने के कारण उन्होंने बेकार सा जोक कह दिया था.
हाल ही में विराट कोहली को भारत की वनडे टीम की कप्तानी से हटाया गया है. टी-20 की कप्तानी खुद विराट ने छोड़ी थी. अब वे सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी करते दिखेंगे. कोहली की जगह वनडे और टी-20 में रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है.