क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग एशेज़ इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में चल रही है. ब्रिस्ब्रेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में होस्ट ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार शुरुआत हुई है, फैंस गदगद हैं. क्रिकेट के मैदान में क्रिकेटर्स के अलावा उनकी गर्लफ्रेंड, वाइफ भी लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. एशेज़ में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की ओर से खेल रहे क्रिकेटर्स का परिवार भी मैदान में अपनी-अपनी टीमों का हौसला बढ़ाते दिख रहे हैं.
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट पर हर किसी की नज़र है, वह शानदार फॉर्म में हैं. उनकी पत्नी कैरी रूट भी अपनी टीम का साथ दे रही हैं. कैरी रूट यॉर्कशायर से ही आती हैं, साल 2018 में दोनों की शादी हुई थी और अब दो बच्चे भी हैं.
इंग्लैंड के फास्ट बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड की Fiancé मोली किंग भी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. 34 साल की मोली किंग एक सिंगर भी हैं, साथ ही वह बीबीसी-1 के साथ स्पोर्ट्स शो भी कर रही हैं.
इंग्लैंड के सुपरस्टार जेम्स एंडरसन की वाइफ डैनिएला लॉयड पूर्व में मॉडल रह चुकी हैं. जेम्स एंडरसन और डैनिएला की शादी साल 2006 में हुई थी. दोनों की मुलाकात 2004 में हुई थी, खास बात ये है कि डैनिएला जेम्स एंडरसन से 6 साल बड़ी हैं.
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने पहले टेस्ट मैच में शानदार खेल दिखाया. डेविड वॉर्नर की वाइफ कैंडिस वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. खासकर उनकी भारत में भी फैन फॉलोइंग काफी है. कैंडिस खुद भी एक स्पोर्ट्सपर्सन हैं. अभी कैंडिस एक रिएलटी टीवी स्टार हैं.
ऑस्ट्रेलिया के कैमरुन ग्रीन की गर्लफ्रेंड EMILY REDWOOD एक न्यूट्रीनिस्ट हैं. वह इस कोर्स में मास्टर्स करने की तैयारी में हैं, भारत के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज़ में भी एमिली दिखाई दी थीं.
पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ईशा गुहा भी एशेज़ के लिए कमेंट्री कर रही हैं. ईशा गुहा ने अपने करियर में 100 से ज्यादा वनडे विकेट लिए हैं. भारत से ही ताल्लुक रखने वालीं ईशा गुहा ने भारत के खिलाफ अपना डेब्यू किया था.
एशेज़ से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान बने पैट कमिंस लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. पहले मैच में उन्होंने शानदार बॉलिंग की. पैट कमिंस की वाइफ Becky Boston हाल ही में मां बनी हैं. आईपीएल खेलने के बाद जब पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया वापस पहुंचे थे, तब उनका वाइफ बैकी से रियूनियन का वीडियो काफी वायरल हुआ था.