U19 एशिया कप का पहला मैच टीम इंडिया के नाम रहा. बिहार के समस्तीपुर के 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जो गदर काटा, उसने UAE को मैच शुरू होने से पहले ही दबाव में ला दिया. वैभव ने सिर्फ 95 गेंदों में 171 रन ठोक दिए. इसमें 14 लंबी छक्के लगे, जो U19 लेवल पर किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में सबसे ज्यादा हैं. सूर्यवंशी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं उनका एक कैच भी चर्चा में रहा. (Photo: Screengrab)
वैभव को विहान मल्होत्रा (69) और आरोन जॉर्ज (69) का शानदार साथ मिला. जिससे टीम इंडिया ने 50 ओवर में 433 रन ठोक दिए, जो U19 एशिया कप और टीम इंडिया के U19 ODI इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है.(Photo: X/@BCCI)
जवाब में UAE की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई. उद्दीश सूरी (78*) और पृथ्वी मधु (50) ने कोशिश की, लेकिन टीम 50 ओवर में सिर्फ 199/7 ही पहुंच पाई. इस तरह टीम इंडिया ने मैच 234 रन से जीत लिया. (Photo: X/@BCCI)
इस मैच के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने एक हैरतअंगेज कैच भी पकड़ा, 38वें ओवर में उन्होंने पृथ्वी मधु का था, वो UAE की पारी को जिंदा रखने के लिए संघर्ष कर रहे थे. (Photo: X/@BCCI)
वैभव ने यह कैच विहान मल्होत्रा की गेंद पर पकड़ा. मधु की 87 गेंदों में खेली गई संयमित 50 रन की पारी का यहीं अंत हो गया और इसके साथ ही भारत की शानदार 234 रन की एकतरफा जीत पर मुहर लग गई. (Photo: X/@BCCI)
देखें वैभव सूर्यवंशी का धांसू कैच
Vaibhav Sooryavanshi moves. The action responds. 😮💨
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 12, 2025
A classy grab from our Boss Baby 👏
Watch #INDvUAE at the #DPWorldMensU19AsiaCup2025 LIVE NOW, on Sony Sports Network TV channels & Sony LIV!#SonySportsNetwork #SonyLIV pic.twitter.com/5w0MUUWzzZ
वहीं वैभव ने मैच में 2 ओवर भी करवाए और 13 रन दिए, हालांकि उनको कोई सफलता नहीं मिली.
वैभव सूर्यवंशी शुक्रवार को हुए इस मुकाबले में यूथ वनडे मैचों में अंबाती रायडू के भारत के लिए लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को टूटने से भी चूक गए, जो 2002 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 177 रन का टॉन्टन में बनाया था, वैभव इससे 6 रन पीछे रह गए. (Photo: X/@BCCI)
वैभव एक रिकॉर्ड बनाने से चूके, तो उन्होंने एक रिकॉर्ड यूएई के खिलाफ बनाया भी. दरअसल, सूर्यवंशी ने एशिया यूथ/अंडर-19 कप में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कीर्तिमान अपने नाम किया.
एशिया यूथ/अंडर-19 कप में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के
(Photo: X/@BCCI)
इस टूर्नामेंट में अब भारत की पाकिस्तान से महाटक्कर कल यानी रविवार (14 सितंबर) को होगी. 16 दिसंबर को भारत की मलेशिया से भिड़ंत होनी है. कुल मिलाकर वैभव की यह पारी देखकर पड़ोसी मुल्क के खिलाड़ी डर में होंगे. (Photo: Getty)
The message is LOUD & CLEAR: We’re here to reclaim our crown 👑 🤩
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 12, 2025
Watch Vaibhav Sooryavanshi in action vs 🇵🇰 at the #DPWorldMensU19AsiaCup2025, on Dec 14, 10:30 AM, LIVE on Sony Sports Network TV channels & Sony LIV. #SonySportsNetwork #SonyLIV pic.twitter.com/pNXhfwra3Z