WPL ऑक्शन में इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल के नाम की घोषणा होते ही ऐसा माहौल बना मानो RCB ने कोई क्रिकेटर नहीं, बल्कि मैदान की नई शोस्टॉपर खरीद ली हो. 90 लाख रुपये की बोली में सिर्फ उनकी स्विंग और स्पीड नहीं खरीदी गई...RCB ने उस शालीन खूबसूरती और ग्लैमरस आभा को भी टीम का हिस्सा बनाया है, जो भारत में देखते ही चर्चा का तूफान बन गई है. (Instagram, Lauren Bell 💛 (@l.belll_)
सिर्फ 24 साल की बेल की लंबी काया, चमकती मुस्कान और रन-अप में झलकती नजाकत… फैन्स को पहली ही झलक में दीवाना बना देती है. RCB में आने के बाद उनके इंस्टाग्राम पर कमेंट्स की मानो बरसात शुरू हो गई - 'वर्ल्ड की सबसे खूबसूरत क्रिकेटर अब हमारी RCB में!', 'मैच शुरू होने से पहले ही दिल क्लीन बोल्ड!' (Instagram, Lauren Bell 💛 (@l.belll_)
यह साफ है कि इस बार बेंगलुरु ने सिर्फ एक तेज गेंदबाज नहीं, बल्कि एक क्राउड-पुलर स्टार अपनी टीम में जोड़ा है. दिलचस्प यह है कि जिस खिलाड़ी पर आज फैन्स दीवाने हो रहे हैं, वो बचपन में क्रिकेट से ज्यादा फुटबॉल का पीछा करती थीं. फिर धीरे-धीरे क्रिकेट ने उन्हें अपनी ओर खींचा और उन्होंने भी खेल, फिटनेस और पर्सनैलिटी- तीनों को इस कदर तराशा कि आज वो क्लास, कॉन्फिडेंस और चार्म की बेहतरीन मिसाल बन चुकी हैं. (Instagram, Lauren Bell 💛 (@l.belll_)
6 फुट से ज्यादा लंबी बेल की रन-अप और गेंद छोड़ते वक्त मिलने वाला अतिरिक्त बाउंस… यह वही हथियार है जिसकी तलाश RCB को लंबे समय से थी़. टीम मैनेजमेंट मानता है कि पावरप्ले में बेल की मौजूदगी विपक्षी बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किलें बढ़ा देगी और WPL के मंच पर यह प्रभाव और भी बड़ा दिख सकता है. (Instagram, Lauren Bell 💛 (@l.belll_)
आज के सोशल मीडिया दौर में खिलाड़ी सिर्फ खेल से नहीं, बल्कि अपनी पहचान, अंदाज और आकर्षण से भी सुर्खियां बटोरते हैं. लॉरेन बेल की एंट्री ने यही ट्रेंड दोबारा साबित किया है. उनके फैन क्लब में युवाओं की भारी भीड़ है- जो बेल की स्विंग, स्पीड और स्टाइल तीनों से बराबर प्रभावित हैं. (Instagram, Lauren Bell 💛 (@l.belll_)