scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

जिम्बाब्वे के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, PAK दौरे के लिए थे स्टैंडबाय

zimbabwean cricketers
  • 1/5

जिम्बाब्वे के दो खिलाड़ी, रेजिस चकवा और टिमिकेन मरुमा- जो पाकिस्तान के आगामी दौरे के लिए स्टैंडबाय पर थे - कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं.

zimbabwean cricketers
  • 2/5

ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों पाकिस्तान दौरे के लिए 25 सदस्यों की टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस सप्ताह के शुरू में इस्लामाबाद पहुंचे 20 सदस्यों की टीम में नहीं थे.

zimbabwean cricketers
  • 3/5

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने एक एक बयान में कहा, 'चकवा और मारुमा, साथ ही अन्य दो संक्रमित कर्मचारी, फिलहाल कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार सेलफ आइसोलेशन में हैं. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और जल्द ही काम पर वापस आने का स्वागत करते हैं.'

Advertisement
zimbabwean cricketers
  • 4/5

उन्होंने कहा, 'संक्रमित और प्रभावित लोगों की मदद के अलावा, हम अपनी सुविधाओं और कर्मचारियों के संबंध में सरकार और सार्वजनिक स्वास्थ्य दिशानिदेशरें का पालन करना जारी रखेंगे, और कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए और कदम उठाएंगे.'

zimbabwean cricketers
  • 5/5

जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों को अब मंगलवार को क्वारनटीन पीरियड खत्म होने के बाद एक बार और कोरोनावायरस का परीक्षण कराना होगा. जिम्बाब्वे, पाकिस्तान में तीन वनडे और कई टी-20 मुकाबला खेलेगा. 

Advertisement
Advertisement