scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Ind vs Eng T20 सीरीज: वरुण चक्रवर्ती की जगह इस स्पिनर को मिल सकता है मौका

Rahul Chahar may be inducted in the squad
  • 1/6

स्पिनर वरुण चक्रवर्ती फिटनेस टेस्ट पास करने में नाकाम रहने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह राहुल चाहर को टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है.

Rahul Chahar may be inducted in the squad
  • 2/6

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने पीटीआई को बताया कि वरुण चक्रवर्ती को चुना गया था. वह कंधे की चोट से उबर गए थे, जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर थे. उन्होंने एनसीए में रिहैबिलिटेशन पूरा किया और सामान्य रूप से गेंद थ्रो कर रहे थे.

Rahul Chahar may be inducted in the squad
  • 3/6

सूत्र के मुताबिक, हालांकि वह कम से कम दो बार यो-यो परीक्षण पास करने में विफल रहे, जिसमें उसे दो किमी दौड़ना था. सवाल अब यह उठ रहा है कि चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति ने ऐसे खिलाड़ी का चयन क्यों किया जो अक्टूबर के बाद अपने राज्य तमिलनाडु के लिए भी कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है.
 

Advertisement
Rahul Chahar may be inducted in the squad
  • 4/6

सूत्र ने कहा कि हम समझ सकते हैं कि मुश्ताक अली (टी20 चैम्पियनशिप) के दौरान वह रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे थे. लेकिन फिर वह विजय हजारे ट्रॉफी में भी एक भी मैच नहीं खेला. आप पांच महीने पहले खेले गए मैचों के आधार पर उसकी मैच फिटनेस कैसे परख सकते हैं. मुझे लगता है कि वरुण चक्रवर्ती चयनकर्ताओं के लिए सबक है.

Rahul Chahar may be inducted in the squad
  • 5/6

उन्होंने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी भारतीय टीम द्वारा स्थापित मापदंडों पर खरा नहीं उतरता है, तो सिर्फ उसकी गेंदबाजी ही चयन का आधार नहीं हो सकती. वहीं, पता चला है कि वरुण चक्रवर्ती की जगह राहुल चाहर को टीम में शामिल किया जाएगा, क्योंकि वह टेस्ट सीरीज की शुरुआत से ही जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा हैं. 

Rahul Chahar may be inducted in the squad
  • 6/6

दूसरी तरफ तेज गेंदबाज टी नटराजन का चोट के कारण सीरीज के शुरुआती हिस्से में खेलना संदिग्ध है. एनसीए के चिकित्सा कर्मचारी नटराजन की फिटनेस हासिल करने में मदद कर रहे हैं, जिससे कि वह कम से कम सीरीज के दूसरे हाफ में खेल सकें.

Advertisement
Advertisement