scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

चोटिल धवन ने ट्वीट की शायरी, ‘कैंचियां हमें उड़ने से खाक रोकेंगी..’

चोटिल धवन ने ट्वीट की शायरी, ‘कैंचियां हमें उड़ने से खाक रोकेंगी..’
  • 1/7
मौजूद वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने वाले शिखर धवन चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं. वह तीन हफ्ते के लिए बाहर हुए हैं. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के विकल्प के तौर इंग्लैंड रवाना हो गए हैं.
चोटिल धवन ने ट्वीट की शायरी, ‘कैंचियां हमें उड़ने से खाक रोकेंगी..’
  • 2/7
धवन के अंगूठे में फ्रैक्चर है और इस कारण वह तीन सप्ताह के लिए मैदान से दूर हो सकते हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि वह न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ होने वाले दो मैचों में नहीं खेल सकेंगे. धवन ने ट्विटर पर राहत इंदौरी का शेर लिखते हुए पोस्ट किया है.
चोटिल धवन ने ट्वीट की शायरी, ‘कैंचियां हमें उड़ने से खाक रोकेंगी..’
  • 3/7
एक तरफ धवन के चोटिल होने से उनके फैंस में निराशा फैल गई है. वहीं 'गब्बर' के नाम से विख्यात दिल्ली के इस सलामी बल्लेबाज ने हार नहीं मानी है. धवन ने वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया में वापसी के लिए अपनी उम्मीद नहीं छोड़ी है.

धवन प्रसिद्ध शायर राहत इंदौरी की पंक्तियों के सहारे अपने हौसले को बुलंदी पर पहुंचा रहे हैं. बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर जता दिया कि हालात चाहे जैसे भी हों वह टीम इंडिया के वर्ल्ड कप मिशन में बने रहेंगे.
Advertisement
चोटिल धवन ने ट्वीट की शायरी, ‘कैंचियां हमें उड़ने से खाक रोकेंगी..’
  • 4/7
धवन ने ट्वीट किया कि
कभी महक की तरह हम गुलों से उड़ते हैं,
कभी धुएं की तरह पर्बतों से उड़ते हैं..
ये कैंचियां हमें उड़ने से ख़ाक रोकेंगी,
के हम परों से नहीं..... हौसलों से उड़ते हैं...
शायर राहत इंदौरी
चोटिल धवन ने ट्वीट की शायरी, ‘कैंचियां हमें उड़ने से खाक रोकेंगी..’
  • 5/7
धवन के बाहर होने से अगर टीम के कॉम्बिनेशन को देखें तो ओपनिंग में केएल राहुल की उम्मीद सबसे ज्यादा लग रही है. राहुल इससे पहले भी ओपनिंग कर चुके हैं, IPL और टेस्ट क्रिकेट में भी वह ओपनिंग करते आए हैं.

 

चोटिल धवन ने ट्वीट की शायरी, ‘कैंचियां हमें उड़ने से खाक रोकेंगी..’
  • 6/7
बीसीसीआई ने कहा है, 'धवन इस समय बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं. टीम प्रबंधन ने फैसला किया है कि धवन इंग्लैंड में ही रहेंगे और उनकी चोट पर नजर रखी जाएगी. धवन को बाएं हाथ की तर्जनी और अंगूठे के बीच में चोट है.'
चोटिल धवन ने ट्वीट की शायरी, ‘कैंचियां हमें उड़ने से खाक रोकेंगी..’
  • 7/7
धवन ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए वर्ल्ड कप मुकाबले में शानदार 117 रन बनाए थे और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे. भारत ने वह मैच 36 रनों से जीता था.
Advertisement
Advertisement