भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा है कि गुलाबी गेंद से खेले गए अभ्यास मैच में आक्रामक शतक जमाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए उनका आत्मविश्वास बढ़ा है.
इस साल यूएई में आईपीएल में फॉर्म और फिटनेस के लिए जूझते रहे पंत ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अभ्यास मैच में 73 गेंद में 103 रन बनाए थे.
भारत को अब एडिलेड में डे नाइट के टेस्ट के लिए विकेटकीपर के तौर पर पंत और ऋद्धिमान साहा में से चुनना है.
🎤 INTERVIEW 🎤: "This 💯 has been a confidence booster for me." 🔝🔥
— BCCI (@BCCI) December 14, 2020
Watch @RishabhPant17 reflect on his & #TeamIndia's performance in the pink-ball tour game against Australia A - by @Moulinparikh
Full interview 📽️👉 https://t.co/kwfLCMuHDp pic.twitter.com/Owme4y1qhx
पंत ने बीसीसीआई की वेबसाइट पर कहा, ‘जब मैं बल्लेबाजी के लिए उतरा तो काफी ओवर थे. हनुमा विहारी और मैं अच्छी साझेदारी बनाना चाहते थे और देर तक टिककर खेलना चाहते थे. मैने धीरे-धीरे आत्मविश्वास हासिल कर लिया.’
पंत ने कहा ,‘इस शतक से आत्मविश्वास काफी बढ़ा है. मैं एक महीने से ऑस्ट्रेलिया में हूं, लेकिन गले में अकड़न के कारण पहला अभ्यास मैच नहीं खेल सका था.’ उन्होंने कहा,‘पहली पारी में दुर्भाग्यशाली रहा क्योंकि मुझे लगता है कि मैं LBW आउट नहीं था. दूसरी पारी में लंबा खेलने के इरादे से ही उतरा था और नतीजा सामने है.’