टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को फिटनेस के कारण बीते कुछ महीनों में कई मैचों को मिस करना पड़ा है. हार्दिक लंबे समय से पीठ के दर्द से जूझ रहे हैं. गेंदबाजी में वह अपना स्पैल भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं. इसी वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया. हालांकि वह श्रीलंका दौरे पर टीम में शामिल थे, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था.
हार्दिक की फिटनेस को लेकर पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय ऑलराउंडर काफी दुबला पतला है इसलिए बार बार चोटिल हो रहा है.
सलमान बट ने कहा कि दिग्गज कपिल देव या इमरान खान, हार्दिक के मुकाबले काफी फिट थे. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'भारत को हार्दिक पंड्या से काफी उम्मीदें हैं, लेकिन वह लंबे समय से लेऑफ पीरियड से गुजर रहे हैं. जब वो बल्लेबाजी करते हैं तो बेहद प्रतिभाशाली नजर आते हैं. चोट से पहले तक जब वो गेंदबाजी करते थे तो वो अच्छी खासी पेस के साथ इस विभाग में भी असरदार थे.' (Photo-Getty Images)
सलमान बट ने आगे कहा कि हार्दिक पंड्या की समस्या यह है कि वो काफी पतले हैं. जैसे ही उनके शरीर पर अतिरिक्त लोड आता है तो वो अनफिट हो जाते हैं. उन्हें थोड़ा मसल्स की जरूरत है. (Photo-Getty Images)
सलमान के मुताबिक, हार्दिक एक टैलेंटेड खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा कि यदि आप हार्दिक पंड्या की तुलना कपिल देव या इमारन खान से करेंगे तो वह दोनों ही इनसे कहीं ज्यादा फिट थे. मुझे नहीं पता कि हार्दिक की फिजिक में कोई इशू है. निश्चिततौर पर फिजियो और ट्रेनर इसको लेकर उनसे बात करते होंगे. (Photo-Getty Images)
हार्दिक पंड्या आखिरी बार मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में दिखे थे. वनडे और टी20 सीरीज में हार्दिक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम में हार्दिक सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक थे. लेकिन उन्होंने पूरी सीरीज में निराश किया. वह ना तो बड़ा स्कोर करने में सफल रहे और ना ही गेंदबाजी में कमाल कर पाए. (Photo-Getty Images)